शराब ठेके पर लूट मामले में वाहन ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

- उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र का निकला वाहन, सिरोही जिले के दो बदमाश गिरफ्तार
सिरोही. शहर में अनादरा रोड स्थित शराब ठेके पर लूट मामले का सदर थाना पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने वाहन को ट्रेस कर आरोपियों को दबोच लिया। वाहन उदयपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र का है। इसके जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंची। साथ ही सिरोही जिले में रोहिड़ा थाना क्षेत्र के दो आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।#sirohi . Police reached the accused by tracing the vehicle in the case of robbery on liquor contract
वालोरिया व वासा के दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार सिरोही सदर पुलिस ने शराब दुकान में लूट के मामले का राजफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वासा निवासी कमलेश अग्रवाल पुत्र फकीरचंद अग्रवाल व पगाराफली वालोरिया निवासी दानीराम पुत्र सतीयाराम गमेती भील शामिल है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस के अनुसार गंभीर प्रवृति के अपराधों में त्वरित कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी देवाराम के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक पारस चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी बुद्धाराम ने टीम गठित की। इसके बाद जांच शुरू करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। टीम में रोहिड़ा थानाधिकारी देवाराम, सदर सिरोही थाने के हैड कांस्टेबल नरपतसिंह, कांस्टेबल भजनलाल, ईश्वरसिंह, जगदीश, सुरेशकुमार, अभय कमांड सेंटर के हैड कांस्टेबल सचेंद्र रत्नू, सरूपगंज थाने के कांस्टेबल बाबूसिंह, दिनेशकुमार शामिल रहे।
सीसी टीवी फुटेज खंगाले
ठेके पर लूट मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई की। इसके तहत सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए। इस दरम्यान वारदात में प्रयुक्त वाहन की पहचान की गई। मुख्य आरोपी उदयपुर में कूकावास निवासी जालाराम गमेती को नामजद कर उसके ठिकानों पर दबिश दी गई, लकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वारदात में शामिल आरोपी कमलेश अग्रवाल व दानीराम गमेती को नामजद कर दाबोच लिया गया।
यह था मामला
ज्ञातव्य है कि 15 मार्च की देर रात को अनादरा चौराहे से कुछ आगे रामपुरा शराब ठेके पर लूट की वारदात हुई थी। सेल्समैन को हथियार के बल पर बंधक बना कर ठेके से शराब लूट गए थे। पुलिस ने सेल्समैन जसवंतसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सिरोही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान की।
https://rajasthandeep.com/?p=4621 … सीधे गुजरात दस्तक देते, ऐन सीमा पर विराम क्यों लेते? -तस्करी का वासड़ा कनेक्शन, ठेके के पास से बड़ी खेप बरामद… जानिए विस्तृत समाचार…