crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

शराब ठेके पर लूट मामले में वाहन ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

  • उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र का निकला वाहन, सिरोही जिले के दो बदमाश गिरफ्तार
    सिरोही. शहर में अनादरा रोड स्थित शराब ठेके पर लूट मामले का सदर थाना पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने वाहन को ट्रेस कर आरोपियों को दबोच लिया। वाहन उदयपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र का है। इसके जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंची। साथ ही सिरोही जिले में रोहिड़ा थाना क्षेत्र के दो आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।#sirohi . Police reached the accused by tracing the vehicle in the case of robbery on liquor contract

https://rajasthandeep.com/?p=4649 … मार्च एंडिंग के बहाने खोला अवैध नाका, परिवहन विभाग की ‘एंट्री’ वसूली- राज्य सीमा पर वाहनों से वसूली के लिए लगाए बेरिकेडिंग… जानिए विस्तृत समाचार… 

वालोरिया व वासा के दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार सिरोही सदर पुलिस ने शराब दुकान में लूट के मामले का राजफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वासा निवासी कमलेश अग्रवाल पुत्र फकीरचंद अग्रवाल व पगाराफली वालोरिया निवासी दानीराम पुत्र सतीयाराम गमेती भील शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=4645…  जिला मुख्यालय पर हथियारों के दम पर सेल्समैन को बांध ठेके से शराब ले गए-  ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं कोठरियों में-भारी पड़ रहा अंधेरे में देर रात तक शराब बेचने का लालच… जानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस के अनुसार गंभीर प्रवृति के अपराधों में त्वरित कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी देवाराम के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक पारस चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी बुद्धाराम ने टीम गठित की। इसके बाद जांच शुरू करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। टीम में रोहिड़ा थानाधिकारी देवाराम, सदर सिरोही थाने के हैड कांस्टेबल नरपतसिंह, कांस्टेबल भजनलाल, ईश्वरसिंह, जगदीश, सुरेशकुमार, अभय कमांड सेंटर के हैड कांस्टेबल सचेंद्र रत्नू, सरूपगंज थाने के कांस्टेबल बाबूसिंह, दिनेशकुमार शामिल रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=4642… तस्करी हो रहा दवा पाउडर, कार से बड़ी खेप बरामद- एमपी से लाते नशीला पाउडर, अजमेर से कोलकाता व सूरत तक होनी थी सप्लाई … जानिए विस्तृत समाचार…

सीसी टीवी फुटेज खंगाले
ठेके पर लूट मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई की। इसके तहत सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए। इस दरम्यान वारदात में प्रयुक्त वाहन की पहचान की गई। मुख्य आरोपी उदयपुर में कूकावास निवासी जालाराम गमेती को नामजद कर उसके ठिकानों पर दबिश दी गई, लकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वारदात में शामिल आरोपी कमलेश अग्रवाल व दानीराम गमेती को नामजद कर दाबोच लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4638 … सांचौर-बाड़मेर से बड़े शहरों को सप्लाई हो रही नशीली दवाइयां- दिल्ली व एमपी में मिले इनपुट के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की दबिश … जानिए विस्तृत समाचार… 

यह था मामला
ज्ञातव्य है कि 15 मार्च की देर रात को अनादरा चौराहे से कुछ आगे रामपुरा शराब ठेके पर लूट की वारदात हुई थी। सेल्समैन को हथियार के बल पर बंधक बना कर ठेके से शराब लूट गए थे। पुलिस ने सेल्समैन जसवंतसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सिरोही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान की।
https://rajasthandeep.com/?p=4621  … सीधे गुजरात दस्तक देते, ऐन सीमा पर विराम क्यों लेते? -तस्करी का वासड़ा कनेक्शन, ठेके के पास से बड़ी खेप बरामद… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button