- दलाल होमगार्ड मौजूद नहीं होने से खुद ही ले ली रिश्वत
- बंधी के लिए ठेकेदारों को धमकाने का मामला आया प्रकाश में
- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई में रंगे हाथ गिरफ्तार
उदयपुर. आबकारी महकमे में मासिक बंधी का खेल लम्बे समय से चल रहा है। इसी तरह का एक मामला सलूम्बर में भी सामने आया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आबकारी के प्रहराधिकारी को मासिक बंधी के रूप में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत राशि होमगार्ड के जरिए लेनी थी, लेकिन ठेकेदार पहुंचा तब होमगार्ड मौजूद नहीं होने से खुद ही रिश्वत ले ली। कार्रवाई में सलूम्बर में तैनात आबकारी प्रहराधिकारी राजेन्द्रप्रसाद जाटव को एसीबी की डूंगरपुर टीम ने ट्रेप किया गया है।#udaipur /dungarpur . Excise PO arrested for taking monthly bond from liquor contract
रिश्वत नहीं देने पर कार्रवाई की धमकियां
बताया जा रहा है कि प्रहराधिकारी शराब ठेकेदारों को इसके लिए धमकाता था। हर माह बंधी के लिए एक निर्धारित राशि उसे चाहिए थी। नहीं देने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की धमकियां दी जाती। यह रिश्वत भी तीन माह का हिसाब बताया जा रहा है।
लाइसेंसी ठेके से रिश्वत लेते गिरफ्तार
अधिकारी बताते हैं कि उदयपुर के सलूम्बर में आबकारी थाना प्रहराधिकारी राजेन्द्रप्रसाद जाटव को ट्रेप किया गया। आरोपी मूलत: दौसा जिले में सलेमपुर-महुआ का रहने वाला है। उसे छह हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने यह राशि लाइसेंसशुदा शराब की दुकान से तीन माह की बंधी के रूप में लिए थे। आरोपी शराब की दुकानों पर बंधी देने के लिए लगातार दबाव बनाता था।
बार-बार तंग करने पर शिकायत की
एसीबी डूंगरपुर के डीएसपी हैरम्ब जोशी के अनुसार सलूम्बर निवासी किशनलाल पूर्बिया ने शिकायत पेश की थी। इसमें बताया था कि उसकी बेटी के नाम संचालित ठेके से मासिक बंधी के रूप में रिश्वत मांगी जा रही है। प्रहराधिकारी उसे बार-बार इसके लिए तंग रहा है। इस पर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया। इसके बाद शुक्रवार को ट्रेप कार्रवाई की गई।
इसलिए रंगे हाथ हत्थे चढ़ गया
अधिकारी बताते हैं कि प्रहाधिकारी ने प्रतिमाह 2000 रुपए के हिसाब से जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक की बंधी के रूप में छह हजार रुपए मांगे थे। यह राशि उसने अपने दलाल होमगार्ड प्रवीणसिंह को सौंपने के लिए कहा था। शुक्रवार को होमगार्ड कार्यालय में मौजूद नहीं होने से खुद प्रहराधिकारी राजेन्द्र ने ही यह रिश्वत राशि परिवादी से सलूम्बर आबकारी कार्यालय में ले ली। इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
https://rajasthandeep.com/?p=4675 … वन्य जीवों का जीवन लील रही वाहनों की तेज रफ्तार- पैंथर की मौत के बाद अब काला हिरण आया चपेट में … जानिए विस्तृत समाचार…