- गुजरात पुलिस की कार्रवाई में तीन जने गिरफ्तार
जालोर. गुजरात में शराब तस्करी मामले में जब्त वाहन पर भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी के नम्बर मिलने का मामला सामने आया है। जिलाध्यक्ष ने इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर समुचित कार्रवाई की मांग रखी है। मामला अहमदाबाद का है, जहां जब्त वाहन पर पुलिस को भाजपा के जालोर जिलाध्यक्ष की गाड़ी का नम्बर लिखा मिला। गुजरात पुलिस ने वाहन के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया है।#Number of BJP jalore District President’s car on the vehicle seized in liquor smuggling
गंभीर मामला है, जांच की मांग
भाजपा के जालोर जिलाध्यक्ष ने गाड़ी नम्बर के दुरुपयोग की आशंका जताई है। जालोर एसपी JALORE_SP को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि शराब तस्करों के वाहन पर इस तरह की नम्बर प्लेट मिलना गंभीर मामला है। इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं, द्वेषतापूर्वक इस तरह का प्रयास वापस भी हो सकता है। मामले में समुचित कार्रवाई एवं जांच की मांग की है।
सांचौर व आबूरोड के युवक गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद (AHMEDABAD) के कृष्णनगर थाना पुलिस की कार्रवाई में इस तरह का वाहन जब्त किया गया है। इस वाहन पर जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी की नम्बर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी में शराब तस्करी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सांचौर (SANCHORE) निवासी नगाराम ऊर्फ मोहन पुत्र धुखाराम देवासी, कमलेश ऊर्फ कालू पुत्र देवीदास व आबूरोड (ABUROAD) निवासी कैलाश माली के रूप में हुई।
https://rajasthandeep.com/?p=4863 … एमपी से आई फलौदी तक आई 12 करोड़ की स्मैक पकड़ी- सीआईडी सीबी की कार्रवाई में एक तस्कर गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…