शराब तो शराब, अब गांजा भी जा रहा गुजरात
- माटासन मार्ग पर बड़ी मात्रा में मिला गांजा, तस्करी में पालनपुर का युवक गिरफ्तार
सिरोही. गुजरात के लिए शराब की तस्करी तो आम है, लेकिन अब गांजा भी तस्करी हो रहा है। पुलिस ने माटासन मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पालनपुर निवासी आरोपी कार में गांजा लेकर गुजरात जा रहा था।
मंडार थाना पुलिस के अनुसार माटासन मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार को रुकवाया गया। पूछताछ में चालक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अलग-अलग तरह की बातें बताई। संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। इस पर कार में प्लास्टिक की बोरियां मिली। इनमें गांजा भरा मिला। इस पर आरोपी कार चालक पालनपुर (गुजरात) निवासी अब्दुल गनी पुत्र रसूल मेमन को गिरफ्तार कर लिया गया।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
थानाधिकारी रविन्द्रपाल सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंडार माटासन से गुजरात जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से 43.175 किलो अवैध गांजा बरामद किया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ से मिलेगा नेटवर्क का पता
पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थों के परिवहन पर लगाम लगाने और पुलिस मुख्यालय से चलाए जा रहे सौ दिवसीय कार्य योजना अभियान के तहत माटासन में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। फिलवक्त आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
https://shorturl.at/g1dyr … पालकी में भ्रमण करो सांवरिया पर इस डगर संभलकर चलियो! – देवझुलनी एकादशी पर निकलेगी रेवाड़ी और पहले ही बिखर गया पैलेस रोड- दो माह में ही दगा दे गया डामर पर न सभापति ध्यान दे रहे और न राज्यमंत्री … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/z9tXN … … तो क्या शराब तस्करी की लाइन बदस्तूर जारी है- गुजरात में घुसने से पहले धर ली एक करोड़ की शराब- मावल चौकी पुलिस ने पकड़ा जयपुर पासिंग कंटेनर… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/qGYtw … डोडा-पोस्त तस्करी के लिए बन गए रामदेवरा जातरू – अनुमानित 71 लाख रुपए का डोडा-पोस्त जब्त-पिस्टल व कारतूस भी बरामद … जानिए विस्तृत समाचार…