- समाज की युवती बताकर गुजरात से लाए फर्जी दुल्हन, अब पुलिस ने पकड़ा
सायला (जालोर). लाखों की राशि हड़पने के लिए समाज की युवती बताकर एक शादीशुदा की शादी करवा दी। पुलिस ने अब इस मामले में दुल्हन समेत उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। मामला सायला थाना क्षेत्र का है। वहीं, दुल्हन गुजरात की है।
पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल (IPS harshvardhan) ने बताया कि जिले में सम्पति संबंधी व धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सायला (sayla_jalore) थाने में दर्ज इस मामले में थानाधिकारी धु्रवप्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई कर फर्जी दुल्हन समेत धोखाधड़ी से शादी करवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
धोखे में रखकर शादी करवाई
पुलिस के अनुसार सायला निवासी शंकरलाल पुत्र समरथाराम माली ने गत 28 जनवरी को रिपोर्ट पेश की थी। इसमें बताया कि उसके पुत्र की शादी के लिए कुछ लोगों ने माली समाज की लड़की होना बताकर छह लाख रुपए लिए तथा अन्य जाति की युवती से शादी करवाते हुए धोखाधड़ी से राशि हड़प ली।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर तकनीकी आधार पर आसूचना संकलित की। आरोपियों की तलाश करते हुए गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों में वस्त्रालगांव (ओढव-अहमदाबाद) निवासी फर्जी दुल्हन श्रीमती रोशनी ठाकुर पत्नी रविभाई ठाकुर, साजिशकर्ता जलाराम सोसायटी (डीसा-बनासकांठा) निवासी कोमलबेन उर्फ अल्का पत्नी भावेश राजपूत व डूंगरवा (बागोड़ा-जालोर) निवासी विक्रमकुमार पुत्र कस्तुराराम माली शामिल है।