- भीनमाल के युवक से आबूरोड में की शादी
- महिला दलाल के जरिए हुआ सम्पर्क, पुलिस ने दोनों को पकड़ा
जालोर. भीनमाल के युवक से आबूरोड में शादी रचाने वाली दुल्हन पति को धोखा देकर भाग गई। शादी के सत्रह दिन बाद ही दुल्हन जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने अब आरोपी दुल्हन व महिला दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। दुल्हन इस महिला दलाल के जरिए युवक के सम्पर्क में आई थी।
जेवरात व नकदी लेकर भागी
पुलिस के अनुसार गत 21 जनवरी को भीनमाल में माघ कॉलोनी निवासी अभिषेक उर्फ धर्मचंद पुत्र कौलचंद जैन ने रिपोर्ट देकर बताया था कि पेशुआ (सरूपगंज-सिरोही) निवासी मनीषा पत्नी राजू सैन उसे भतीजे की शादी में मिली थी तथा वाराणसी (उत्तरप्रदेश) निवासी सीता गुप्ता से सम्पर्क करवाया। उसके साथ 3 जनवरी को आबरोड में शादी रचाई। इसके बाद 21 जनवरी को दुल्हन उसके घर से सोने के पांच तोला जेवरात व करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर भाग गई।
तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने बताया कि सम्पति सम्बंधी एवं धोखाधड़ी के अपराधों को तत्काल ट्रेस आउट कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिए गए। थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी दुल्हन बनीपुरा खुर्द (मुर्धा-वाराणसी) निवासी सीता पुत्री प्रेमचंद गुप्ता व पेशुआ-सिरोही निवासी श्रीमति मनीषा पत्नी राजूभाई सैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी गए माल के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भैरूसिंह सोलंकी समेत जाब्ता सम्मिलित रहा।#sirohi/jalore bhinmal.After 17 days of marriage stole jewelery from husband’s house