crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान
शिकायत मिली तो थानाधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों पर आरोप, पुलिस अधीक्षक ने की त्वरित कार्रवाई
जालोर. पुलिस अधीक्षक ने भीनमाल थानाधिकारी समेत कुल छह जनों को लाइन हाजिर किया है। इसमें पुलिस निरीक्षक, एएसआई व अन्य चार कांस्टेबल शामिल है। कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर होना बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल (ips harshvardhan) ने इन सभी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किए जाने के आदेश जारी किए हैं। इसमें बताया कि आदेश में उल्लेखित अधिकारी व कर्मचारियों का शिकायतन स्थानांतरण तुरंत प्रभाव से पुलिस थाना भीनमाल (bhinmal police) से पुलिस लाइन जालोर किया जाता है।
इनको भेजा पुलिस लाइन
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी आदेश में कुल छह जनों को लाइन हाजिर किया गया है। इसमें थानाधिकारी दुलीचंद, सहायक उप निरीक्षक कल्याणसिंह, कांस्टेबल प्रकाश, रामलाल, श्रवणकुमार व भीनमाल चौकी में पदस्थापित कांस्टेबल ओमप्रकाश शामिल है।
शिकायत पर तत्काल कार्रवाई
बताया जा रहा है कि भीनमाल शहर में एक कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मी गाइड लाइन का उल्लंघन करते मिले। मीडियाकर्मियों व अधिवक्ता से बदसलूकी का भी आरोप है। शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।#jalore/bhinmal.When the complaint is received, 6 policemen sent to the police line