
- शिकायत लेकर पहुंचे अभिभावकों को भी प्रधानाचार्य ने धमकाया
- मामला बढऩे पर शिक्षक व प्रधानाचार्य पर विभागीय कार्रवाई
सिरोही. शिक्षा का मंदिर एक बार फिर शर्मसार हो गया। मामला रोहिड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल का है। यहां एक शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील बातें करने का आरोप है। अभिभावक इस सम्बंध में प्रधानाचार्य से शिकायत करने पहुंचे तो कार्रवाई के बजाय प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को ही धमका दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। विभागीय स्तर पर शिक्षक व प्रधानाचार्य पर कार्रवाई होने के बाद ग्रामीण शांत हुए। शिक्षक को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। विभागीय स्तर पर उसे निलम्बित किया गया है। वहीं, प्रधानाचार्य को एपीओ कर दिया गया है।
इसलिए आक्रोशित हुए लोग
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को बालिकाओं ने एक अध्यापक बाबूलाल मेघवाल पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया। अभिभावकों ने सरपंच पवन राठौड़ व पंचायत समिति सदस्य रणजीत घांची के साथ स्कूल में जाकर प्रधानाचार्य आशाकुमारी से शिकायत की। आरोप है कि इस पर प्रधानाचार्य भड़क गईं तथा ग्रामीणों पर ही कार्रवाई कराए जाने की धमकी दे दी। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बाद में समझाइश पर मना गए।
पोषाहार में भी अनियमितता का आरोप
उधर, सूचना पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेश परमार व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय माथुर भी पहुंचे तथा अभिभावकों से समझाइश की। हंगामा बढ़ते देख पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में शिक्षक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सरपंच ने आरोप लगाया कि शिक्षक यहां पोषाहार प्रभारी है तथा पोषाहार में भी अनियमितता सामने आई है।
शिक्षक निलम्बित, प्रधानाचार्य एपीओ
विभागीय अधिकारी बताते हैं कि शिक्षक बाबूलाल को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल ही निलम्बित कर दिया गया है। शिक्षक का मुख्यालय रेवदर किया है। वहीं, प्रधानाचार्य आशाकुमारी को भी एपीओ करते हुए पिण्डवाड़ा ब्लॉक कार्यालय भेजा गया। बताया जा रहा है कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है।