राजस्थानcrime newsrajasthanबाड़मेर

शिमला मिर्च और घास की आड़, सेफ रूट पर शराब तस्करी

  • सात दिन में अनुमानित दो करोड़ का माल जब्त
  • पुलिस ने हाईवे पर कार्रवाई कर पकड़े शराब भरे चार ट्रोलर

बाड़मेर. जिले में शराब तस्करी का रूट शायद एक बार फिर शुरू हो गया है। जिला पुलिस की सात दिनों में लगातार चौथी कार्रवाई सामने आई है, जिसमें अवैध रूप से शराब बरामद की गई। इन कार्रवाइयों में दो करोड़ से ज्यादा कीमत की शराब जब्त की गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिस के अनुसार पचपदरा थाना पुलिस ने ट्रक में परिवहन हो रही लाखों रुपए कीमत की शराब बरामद की है। बिजली फिटिंग के माल की आड़ में शराब भरी हुई थी। जब्त माल की अनुमानित कीमत पचास लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई में ट्रक चालक पुर (सांचौर-जालोर) निवासी सादाराम पुत्र चौखाराम व रूगनाथ पुत्र वीराराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।#Liquor smuggling route resumes in Barmer district – District police’s fourth consecutive action in seven days

https://rajasthandeep.com/?p=4829 … प्रदेश में पारा 40 के पार, लू की चपेट में राजस्थान- अगले दो-तीन दिनों में हीट वेव बढ़ाएगी दिक्कत… जानिए विस्तृत समाचार…

मिर्च की आड़ में तस्करी
इसी तरह इससे पहले भी जिला पुलिस ने तीन कार्रवाइयां की है। इसके तहत भारी मात्रा में शराब जब्त की जा चुकी है। तस्कर अपने वाहनों में शिमला मिर्च या इसी तरह के सामान की आड़ में शराब ले जा रहे थे, लेकिन धर लिए गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4826 … पंचों से पीडि़त परिवादी से रिश्वत ले रहा थानेदार गिरफ्तार- मामला दर्ज कर मदद करने की एवज में मांगी दस हजार की  रिश्वत … जानिए विस्तृत समाचार… 

सीमावर्ती जिलों से गुजर रही शराब
बताया जा रहा है कि गुजरात में शराबबंदी होने के कारण राजस्थान, पंजाब व हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब सप्लाई हो रही है। तस्कर इसके लिए सीमावर्ती बाड़मेर, उदयपुर, डूंगरपुर, जालोर व सिरोही के रास्ते माल ले जाते हैं। पुलिस कार्रवाई में जब्त माल राजस्थान में बेचने के लिए व पंजाब-हरियाणा निर्मित शराब भी शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=4782 … देर रात को खुले रहते ठेकों से कहीं गुजरात तो नहीं जा रही दारू- बॉर्डर से सटे गांवों में रात-रातभर खुले रहते शराब ठेके… video जानिए विस्तृत समाचार…

सामान की आड़ में शराब तस्करी
पिछले सप्ताहभर में इस तरह की लगातार कार्रवाई होने से यह स्पष्ट है कि तस्कर इन दिनों बाड़मेर का रास्ता सेफ मान रहे हैं। ट्रकों में सब्जी, घास या बिजली फिटिंग जैसे सामान के नीचे छुपाकर हाईवे से गुजर रहे हैं। गुजरात पहुंचने के बाद वहां अलग-अलग हिस्सों में माल की आपूर्ति कर देते हैं। पुलिस ने इन दिनों में ही पचपदरा, गुड़ामालानी आदि थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है।
https://rajasthandeep.com/?p=4766 … किसानों से रिश्वत मांग रहे दो पटवारी पर मामला दर्ज- परिवादी ने ही फेर दिया रंगे हाथ पकडऩे की योजना पर पानी… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button