rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

अन्याय के खिलाफ हमेशा ही रक्षक बना है चारण समाज

  • करणी छात्रावास में संचालन समिति की बैठक
  • छात्र एवं समाजहित के मुद्दों पर हुई चर्चा
    सिरोही. जिला मुख्यालय स्थित करणी छात्रावास में संचालन समिति की बैठक हुई। इसमें छात्र एवं समाजहित के मुद्दों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समाज उत्थान के लिए हमेशा आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान करणी छात्रावास व चारण समाज सिरोही जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्रसिंह आढ़ा ने कहा कि चारण समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसने सभी समाजों को दिशा दी है। चाहे कलम से, तलवार से या फिर नेतृत्व से। सभी समाजों में एक अमिट छाप छोड़ी गई है। अन्याय के खिलाफ हमेशा ही रक्षक की भूमिका निभाई है। बैठक के दौरान छात्रावास में संचालित वातानुकूलित लाइब्रेरी का अवलोकन किया गया। लाइब्रेरी कक्ष में सुविधाएं विकसित कराने वाले सुमेरसिंह (मिरगेश्वर) का आभार ज्ञापित किया गया। छात्रावास परिसर में पौधरोपण किए जाने का प्रस्ताव लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2985 … रात के अंधेरे में अवैध खनन, खोद ले गए मिट्टी- ग्रामीणों के विरोध जताने पर रूका काम, परस्पर समझाइश से मामला निपटाने की कवायद, खनिज विभाग की चुप्पी समझ से परे … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

समाजबंधुओं का किया अभिनंदन
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा में तत्पर रहने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। हाल ही में एक मासूम को दुष्कर्मी के चंगुल से छुड़ाने में भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी लाभुसिंह रतनू (बोनाड़ा) व सविंदा, निविदा, शोषित एवं अन्य कर्मचारियों के लिए संघर्षरत रहने वाले नर्सेज एवं एकीकृत महासंघ जिलाध्यक्ष जीवतदान चारण (पूनावा) का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2976 … गौतम ऋषि मेले की तैयारियां जोरों पर, गंगा अवतरण 14 को – कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहा मेला, श्रद्धालुओं में उल्लास … जानिए विस्तृत समाचार…

समाज को गौरवान्वित करें
बैठक के दौरान वलदरा लूंग मां सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरदान चारण ने कहा कि इस छात्रावास में पढ़ाई का बेहतर वातावरण बना है। संभागभर के छात्र अपनी तैयारी कर रहे हैं। इस वातावरण में पढ़-लिख कर समाज को गौरवान्वित करने का आह्वान किया। छात्रावास संचालक पुष्पेन्द्रसिंह आढ़ा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आवड़दान (खाण), श्रेणीदान, विक्रमसिंह (वाघुंडी), अवधेशसिंह आदि मौजूद रहे।#Sirohi. Steering Committee meeting at Karni Hostel located at District Headquarters

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button