politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

संकट कितना ही गहरा हो सामना करने के लिए इरादा पक्का चाहिए

सौ करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

सिरोही. केंद्र सरकार की ओर से सौ करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने पर कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। कई जगह मिठाइयां बांटी गई तथा नारेबाजी कर खुशियां मनाई।

पिण्डवाड़ा में डॉ. हेडगेवार चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व आतिशबाजी की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट की चुनौतियों का मुकाबला करते हुए देश ने आज 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर यह बता दिया कि संकट चाहे कितना भी गहरा हो, लेकिन अगर हमारे इरादे पक्के व हौसलें बुलंद है तो हम डट कर सामना कर सकते हंै। इस दौरान जिला महामंत्री दुर्गाराम, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर मेघवाल, महामंत्री तिलोक प्रजापत, कालूराम सेन, जोगेंद्र प्रसाद, अर्जुन पुरोहित, उपाध्यक्ष रणछोड़ रावल, छगन मीणा, सजनकुंवर, कालूराम माली, हिम्मत रावल, मीना खण्डेलवाल, मंत्री चेतन अग्रवाल, रणछोड़ गवारिया, सीमा वछेटा, वीणा रावल, शक्ति केंद्र संयोजक माधुराम प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य रेणुबेन, रम्बा बेन, कोषाध्यक्ष दिलीप जैन, रमेश भाटिया, अशोक मेवाड़ा, दलपतसिंह, यशपाल जैन, जगदीश प्रजापत, दिनेश प्रजापत, शक्तिसिंह समेत पिण्डवाड़ा शहर व ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=1535 सुबह दस बजे तक भी ओपीडी में नहीं मिलते चिकित्सक- जिला अस्पताल में चिकित्सकों के आने का समय तय नहीं, इंतजार करते और कतार में रहते मरीज… लाइन & ऑन द स्पॉट … जानिए विस्तृत समाचार…

कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया
भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कोरोना वैक्सीनेशन के देश में 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि भारत ने इस महीने से भी कम समय में कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया यह देश के प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सभी कोरोना वॉरियर्स का भी आभार जताया। जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की।

https://rajasthandeep.com/?p=1530 सांसों पर भारी पड़ रही सड़क पर पड़ी मुरड- वाहनों से उड़ती धूल के कारण खराब हो रहा लोगों का स्वास्थ्य, ज्यादा बीमार हो रहे दमा के मरीज, जालोर मुख्य मार्ग पर गड्ढों को डामर से पाटने के बजाय बिछा दी पत्थरों वाली सूखी मुरड… जानिए विस्तृत समाचार…

पिण्डवाड़ा में हुई मंडल स्तरीय कार्यशाला
उधर, पिण्डवाड़ा में भाजपा के बूथ सशक्तीकरण अभियान को लेकर मंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। गोगाजी भवन में नगर व ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दीपसिंह धन्नानी का मार्गदर्शन रहा। नगर के संगठन प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने संगठनात्मक कार्यों पर जोर दिया तथा कार्य योजना पर चर्चा की। बैठक में हर बूथ के गठन व शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ मिल कर आगे की रचना व समीक्षा की योजना बनाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button