politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

संत के खिलाफ प्रचार में उतरने वाले संत अब बोले भगवा चोला उतार दूंगा

  • पिछली बार कांग्रेस के प्रचारक रहे इस संत को देनी पड़ी सफाई
  • सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद सामने आना पड़ा
    सिरोही. गत चुनाव में भाजपा के विरोध में प्रचार करने वाले संत भजनाराम अब भाजपा के हो चुके हैं। सनातन धर्म के लिए वे अब भाजपा के स्टार प्रचारक बने नजर आ रहे हैं। सिरोही में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में दिखाई देने पर लोगों ने इस तरह की परस्पर चर्चा भी चलती रही कि गत चुनाव में पोकरण (jaisalmer) क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संत प्रतापपुरी महाराज (partappuri) के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस प्रचारक अचानक से सिरोही में भाजपा प्रत्याशी की रैली में सम्मिलित कैसे हुए। इसके बाद भी संत भजनाराम लगातार ट्रोल होते रहे। ऐसे में संत भजनाराम (bhajnaram) को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उनका कहना रहा कि गत चुनाव में उनसे गलती हो गई थी, लेकिन वे सनातन धर्म के खिलाफ नहीं है। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री, महामंत्री योगेंद्र गोयल, चिराग रावल, बाबूसिंह मांकरोड़ा, कुलदीपसिंह देवड़ा आदि मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=5188 … दिवाली तो बस बहाना है, इन्हें वोट की दरकार है- मंदिर-मठों में धोक और बाजार में रामा-श्यामा- जनता की फुसफुसाहट: हम तो यहीं हैं, नेताजी आप कहां थे… जानिए विस्तृत समाचार…

कांग्रेस का चेहरा उजागर हो गया
उन्होंने आरोप लगाया कि गत चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी का चेहरा उजागर हो गया था कि वे लोग सनातन धर्म के खिलाफ है। इसलिए उनको छोडऩा पड़ा। वे यहां तक दावा करते हैं कि गत चुनाव में उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ यदि प्रचार किया हो तो वे अभी भगवा चोला उतार कर चले जाएंगे। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद संत भजनाराम ने मंगलवार को यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की।

https://rajasthandeep.com/?p=5181 … चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा की महिला विंग हमलावर- मासूम से दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दे पर घेराव में नहीं एकजुटता – महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष की प्रेस वार्ता पर भाजपा जिलाध्यक्ष नजर नहीं आए … जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए कांग्रेस को छोड़ दिया
संत भजनाराम ने बताया कि वर्ष- 2018 में कांग्रेस का स्टार प्रचारक था और सालेह मोहम्मद का प्रचार किया था, उसके पीछे कांग्रेस का कहना था कि हम सनातन के साथ है, लेकिन उन्होंने सत्ता में आने के बाद सनातन विरोधी काम किया। इसलिए मैंने इनका साथ छोड़ दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=5178  … वहां सत्ता की रणनीति बन रही और यहां पदाधिकारी ही फिसल रहे- बगावत पर उतरे समर्थकों को कड़ा संदेश देने में आखिर इतनी देरी क्यों हुई- भाजपा के बागी और उनके दो समर्थक छह साल के लिए निष्कासित … जानिए विस्तृत समाचार… 

हम सनातन धर्म के विरोधियों के खिलाफ है
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 व राम मंदिर तथा सनातन धर्म के लिए कार्य किए हैं इसलिए हम उनके साथ जुड़े हैं। सनातन धर्म को बचाने के लिए भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहा हूं। कांग्रेस सनातन धर्म के खिलाफ बोल रही है। जो सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी व काम करेगा, हम संत उनके खिलाफ है।
https://rajasthandeep.com/?p=5185  … भाजपा के बागी का सीधा हमला- कहा, जो महामारी में नजर नहीं आए वे जातिवाद के नाम पर टिकट ले आए और जो व्यक्ति लोगों से सीधे मुंह बात नहीं करता हो व जनता को डफोल समझे ऐसा विधायक किस काम का … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5172  … भाजपा प्रत्याशी  ओटाराम देवासी ने क्यों कहा, सनातन के विरोधियों को मिलेगा करारा जवाब- गुड़ से तोला, चुनाव प्रचार का आगाज … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5165  … सिरोही में बंद होगी बाप-बेटे दुकानदारी- वे अभी तक भिंडी का पता ही जानते है, भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन रैली में खुलकर लगाए आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5159 … हर सवाल का जवाब पर सस्पेंस क्रिएट कर गए संयम- जवाबों में बताया ज्योतिषी नहीं हूं, सभा का इंतजार कीजिए और बताइए आपकी कैसी सेवा हुई  … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button