- डेढ़ माह पहले खुद असमंजस में थे सीएम के सलाहकार
- दोनों ही बातें सार्वजनिक समारोह में आई सामने
सिरोही. राजनीति में कब क्या हो जाए यह किसी को पता नहीं रहता। सूबे की सियासत में भी कुछ ऐसे ही हाल दिख रहे हैं। जिस तरह प्रदेश में राजनीति के रंग पल-पल बदल रहे हैं उसी तरह मुख्यमंत्री के सलाहकार ने भी डेढ़ माह में सुर बदल दिए। महज डेढ़ माह पहले वे खुद सरकार के रहने या नहीं रहने को लेकर असमंजस में थे, लेकिन अब यह संशय हट गया है। अब वे न केवल दृढ़ है बल्कि विश्वासपूर्वक दावा जता रहे हैं कि विधानसभा में अशोक गहलोत के साथ पूर्ण बहुमत है। वे यहां तक दावा करते हैं कि गहलोत पांच साल तो पूरे करेंगे ही जनता के आशीर्वाद से अगली बार वापस सीएम बनेंगे।#CM advisor lodha said Ashok Gehlot will complete five years
सिरोही में असमंजस, शिवगंज में विश्वास
मुख्यमंत्री के सलाहकार व स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा खुद ही डेढ़ माह पहले तक असमंजस में थे। उनका कहना था कि साकार रही तो काम हो जाएगा। वहीं, अब वे सरकार के टिके रहने एवं आगामी चुनाव भी वापस जीतने को लेकर पूरी तरह आशान्वित नजर आ रहे हैं। असमंजस वाली बात जहां सिरोही में कही थी, वहीं आशान्वित वाली बात शिवगंज में कही।#sirohi_mla
संयम में ये दो वक्तव्य
सरकार रही तो काम हो जाएगा
- गत दो अक्टूबर को गांधी मूर्ति अनावरण समारोह में सीएम के सलाहकार सार्वजनिक समारोह में इस तरह का वक्तव्य दे चुके हैं। उनका कहना था कि सिरोही में बावडिय़ों के जीर्णोद्धार को लेकर प्रपोजल तैयार है, जनवरी तक सरकार रही तो यह काम भी हो जाएगा। सीएम सलाहकार के इस वक्तव्य ने कई चर्चाओं को जन्म दिया।
गहलोत पांच साल पूरे करेंगे
- शिवगंज में गुरुवार को राजस्व मंत्री के साथ मंच साझा कर रहे सीएम सलाहकार ने कहा कि वोट करवा दीजिए 101 आदमी गहलोत के पक्ष में खड़े मिलेंगे। साथ ही कहा कि गहलोत पांच साल तो पूरे करेंगे ही, यह जनता-जनार्दन बैठी हैं फिर से आशीर्वाद देकर अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाएंगे।