
- मुख्यमंत्री ने सिरोही के गौतम ऋषि मंदिर में की पूजा-अर्चना
सिरोही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को पोसालिया के समीप चोटिला स्थित गौतम ऋषि मंदिर में दर्शन किए। पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान यहां आयोजित मारवाड़ मीणा समाज महासम्मेलन को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि देश की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता और परम्परा संरक्षण में आदिवासियों का अमूल्य योगदान है। प्रदेश के विकास में आदिवासी समाज की बराबर हिस्सेदारी रही है। राज्य सरकार ने भी बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जैसे आदिवासी बहुल जिलों के विकास में कोई कमी नहीं रखी है। जनजाति विकास कोष की राशि को भी 100 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए किया गया है। इससे रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के साथ ही कृषि, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आधारभूत संरचना सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। जोधपुर संभाग में एसटी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड गठित किया गया है।#Sirohi. Chief Minister Ashok Gehlot visited Gautam Rishi Temple in Chotila- Posaliya
मांगों पर जल्द काम करने का भरोसा दिलाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतम ऋषि मंदिर के पदाधिकारियों ने कुछ मांगों पर ज्ञापन दिया है। उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत बारिश के दिनों में मंदिर तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए समस्या रहती है। इसके लिए पोसालिया नदी पर पुल निर्माण कराने, सुमेरपुर में आवासीय विद्यालय खोलने, सामूहिक वनाधिकार प्रकरणों सहित अन्य मांगों का अध्ययन कराकर शीघ्र पूरा कराया जाएगा।
इन्होंने विचार व्यक्त किए
समारोह में जिला प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट में आर्थिक दृष्टि से कमजोर तबके के लोगों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। यह युवाओं व किसानों के लिए समर्पित बजट है। जनजाति मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, विधायक संयम लोढ़ा, गंगापुर विधायक रामकेष मीणा, उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व संस्था अध्यक्ष उमाराम मीणा ने भी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द्र मीणा, जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण, जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, एसपी ममता गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4544 … माउंट आबू में बालश्रम: पांच दिन काम किया पर किसी को भनक न लगी – रेल में जांच के दौरान बच्चे मिलने पर मामला खुला… जानिए विस्तृत समाचार…