सगे भाई ने साथियों के साथ किया भाई पर हमला, भाभी की हत्या

- ट्रैक्टर लोडर से कुचला, अंतरजातीय विवाह से खफा थे परिजन
जालोर. बागोड़ा थाना क्षेत्र के तिलोड़ा गांव में सगे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाई पर हमला कर दिया। इस दौरान ट्रैक्टर लोडर से कुचल कर भाभी की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने दस-पंद्रह वर्ष पहले अंतरजातीय विवाह किया था एवं इससे परिजन खफा थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार तिलोड़ा निवासी दरगाराम पुत्र कपूराराम माली ने रिपोर्ट देकर बताया कि 25 अगस्त की दोपहर को उसके सगे भाई गवराराम पुत्र कपूराराम, सांवलाराम पुत्र कपूराराम, बहन सीता देवी, थानाराम पुत्र बगदाराम माली व भीमाराम पुत्र रामाराम वागरी ने मिलकर उसके मकान पर किसी रंजिश को लेकर हमला किया। ट्रैक्टर लोडर से उसकी पत्नी प्रकाश देवी उर्फ फाउड़ी (50) को टक्कर मारी तथा ब्रोकर के नीचे कुचल कर हत्या कर दी। बीच-बचाव के दौरान दरगाराम के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई। मामले को लेकर वृताधिकारी शंकरलाल ने मौका मुआयना किया। बागोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया तथा शव का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाया गया। पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, बताया जा रहा है कि पीडि़त दरगाराम ने करीब दस-पंद्रह वर्ष पूर्व अन्य जाति की महिला प्रकाश देवी उर्फ फाउड़ी से शादी की थी। यह दरगाराम के परिवार को पसंद नहीं था।