सट्टा कारोबार का गढ़ बन रहा गुजरात बॉर्डर का जालोर
- मुम्बई के सट्टा कारोबारी ने झाब में खोला नया सेंटर
- जिम्मेदारों की अनदेखी से पनप रहा अवैध कारोबार
सांचौर (जालोर). मुम्बई में चलने वाले सट्टा मटका कारोबार ने अब सांचौर क्षेत्र में भी पांव जमाने शुरू कर दिए है। सटोरिये और बुकी तो यहां पहले से ही है पर मामला अब नया सेंटर बनने से जुड़ा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि जालोर जिले में झाब के समीप सट्टा-मटका कारोबार का नया सेटअप शुरू किया गया है। यहां से गुजरात व राजस्थान के कई जिलों के बुकी हैंडल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि राजस्थान व गुजरात के कई जिले तो क्या मुम्बई में बढ़ रहे लोड को भी यहीं से कम करने का काम चल रहा है। एक ओर जुआ-सट्टा के जाल में फंसकर लोग बर्बाद हो रहे, वहीं जिम्मेदारों को इस कारोबार के पांच जमाने को लेकर कोई जानकारी तक नहीं है।
झाब से हैंडल हो रहे बुकी
बताया जा रहा है कि झाब क्षेत्र में इस कारोबार का बड़े पैमाने पर संचालन किया जा रहा है। एक कृषि कुएं पर कारोबारी ने अपना पूरा सैटअप लगाया है। कई बुकियों को यहीं से संचालित किया जा रहा है। बुकी जुआ-सट्टा के जाल में फंसाकर लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं।
जिम्मेदारों को इसकी जानकारी तक नहीं
सूत्रों के अनुसार सट्टे का यह कारोबार झाब के समीप एक कृषि कुएं पर चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारों ने इस कारोबार की ओर से आंखें मूंद रखी है। अधिकारियों को पूछे जाने पर अनभिज्ञता जताई जा रही है। उनका कहना हैं कि इस तरह के अवैध कारोबार की कोई जानकारी नहीं है।
सप्ताह में पांच दिन चलता कारोबार
सूत्र बताते हैं कि सट्टा कारोबार के इस नए सेंटर पर सप्ताह में पांच दिन काम चलता है। सप्ताह के अंतिम दो दिन शनिवार व रविवार को यहां कार्य का अवकाश रहता है। पांच दिनों में यहां बड़े स्तर पर बुकिंग का कार्य किया जाता है।