
- शिवगंज में शहीद बाबूलाल मीणा की मूर्ति का अनावरण, सतापुरा में अस्पताल भवन का लोकार्पण
सिरोही/शिवगंज. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा गुरुवार को सिरोही के दौरे पर रहे। शिवगंज में शहीद को नमन कर स्वास्थ्य की सौगात दी। साथ ही निर्माणाधीन भवनों का अवलोकन किया।
शिवगंज में केसरपुरा चौराहे पर शहीद बाबूलाल मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान भारत माता के जयकारे गुंजायमान रहे। उन्होंने कहा कि देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीद की प्रतिमा हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायी साबित होगी। विधायक संयम लोढ़ा ने भी विचार व्यक्त किए।#sirohi.Unveiling of the statue of martyr Babulal Meena in Shivganj
शहीदों के परिजनों का सम्मान किया
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री ने शहीद बाबूलाल मीणा की माता मीराबाई व शहीद भंवरसिंह (छीबागांव) की विरांगना श्रीमती गुलाब कंवर का सम्मान किया। इस मौके पर गौतम ऋषि सेवा फाउंडेशन एवं गौतम ऋषि मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंत्री का स्वागत किया गया।

सतापुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
उधर, सिरोही तहसील के सतापुरा गांव में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का भी लोकार्पण किया गया। चिकित्सा मंत्री ने समारोह में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास को लेकर कार्य कर रही है। जिले में और भी उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में एसडीएम सीमा खेतान, सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार, ब्लाक सीएमओ डॉ.विवेक जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे।
कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए
चिकित्सा मंत्री ने सिरोही-शिवगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन भवनों का अवलोकन कर निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियों को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। कॉलेज के प्रिंसिपल ललित रैगर ने चल रही फैकल्टीज पर बताया। प्रोफेसरों की कमी की तरफ ध्यान दिलाया। डॉ वीरेंद्र महात्मा ने अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी से अवगत कराया।
अवलोकन के बाद मंदिर में किए दर्शन
चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री ने शिवगंज में राजकीय जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की। नगर पालिका के नवनिर्मित भवन का भी अवलोकन किया। साथ ही जवाई नदी किनारे रिवर फ्रंट का जायजा लिया। चिकित्सा मंत्री ने सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा अर्चना की।
https://rajasthandeep.com/?p=4896 … जयपुर से धर दबोचा कुख्यात इनामी बदमाश- नवनियुक्त एसपी पहली ही बड़ी कार्रवाई ने जगाई उम्मीद कि अब पुलिस का इकबाल बुलंद होगा… जानिए विस्तृत समाचार…