sirohinagar parishadrajasthanराजस्थानसिरोही

सड़क पर रेत से बढ़ रही फिसलन, जोखिम में जान

  • मुख्य मार्ग पर महीनेभर से पड़ी रही निर्माण सामग्री, वाहन चलने से बिखर गई पर हटाई नहीं
  • सफाई के अभाव में सड़क पर फैले रेत के अवशेष बन रहे समस्या
    सिरोही. शहर का लगभग हर मार्ग निर्माण सामग्री से अवरुद्ध पड़ा है, लेकिन नगर परिषद अनजान ही है। शहर में मॉनिटरिंग के नाम पर भ्रमण करने वाले कार्मिक भी इनको नजरंदाज कर रहे हैं। इसकी वजह तो पता नहीं, लेकिन इतना तय है कि सड़क पर पड़ी सामग्री के कारण लोगों की जान जोखिम में है।
    शहर में अहिंसा सर्किल के पास नगर परिषद संचालित बाल उद्यान के बाहर महीनेभर से बजरी का ढेर पड़ा था। यह उद्यान जिला कलक्टर आवास से भी सटा हुआ है। सड़क पर ही पड़ी बजरी को हटाने या उद्यान के अंदर रखने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। वाहन इससे बचते हुए गुजरते रहे। चौपहिया वाहनों से बजरी सड़क पर फैलती भी रही। बताया जा रहा है कि हाल ही में इस ढेर को हटवाया जा चुका है, लेकिन बजरी के अवशेष अब भी सड़क पर बिखरे पड़े हैं। इससे दुपहिया वाहन फिसलने का अंदेशा बन रहा है। सड़क सुरक्षा के लिए ही सही, लेकिन सफाई करवाने की भी किसी के पास फुरसत नहीं है।

https://rajasthandeep.com/?p=760 नगर परिषद कर रही नजरंदाज तो पुलिस भी बेपरवाह- परिषद के नजदीक है तो यातायात पुलिसकर्मी भी दिनभर में कई बार यहीं से गुजरते हैं, कोई नहीं ले रहा रुचि …

व्यस्त मार्ग पर भी बेपरवाही
यह उद्यान अहिंसा सर्किल के पास है तथा व्यस्ततम मार्ग होने से हर समय वाहनों की आवाजाही रहती है। इससे दुपहिया वाहन चालकों के लिए फिसलने का अंदेशा बना हुआ है। निर्माण सामग्री को सड़क पर ही डाल देने एवं आवागमन बाधित होने के बावजूद नगर परिषद इस तरह के मामलों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही यह कहना मुश्किल है।

सिरोही में अहिंसा सर्किल के पास बाल उद्यान, जिसके बाहर मुख्य सड़क पर महीनेभर पहले से पड़ा बजरी का ढेर, अब यह है स्थिति।


ये अनजान तो ये भी मूकदर्शक

देखा जाए तो शहर शायद ही कोई मार्ग या गली हो, जहां निर्माण सामग्री न पड़ी हो, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सड़क पर निर्माण सामग्री से लोगों की समस्या तो बढ़ ही रही है सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है सो अलग। इसके बावजूद नगर परिषद के अधिकारी इन सबसे उदासीन बने हुए हैं। शायद यही कारण है कि कार्मिक भी इस ओर से मूकदर्शक बने हुए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=756 नजदीक ही नजर नहीं आता निर्माण, फिर कैसे रखेंगे नगर पर निगरानी – नगर परिषद से महज कुछ कदम दूर चल रहा निर्माण कार्य, सड़क पर फैलाई सामग्री, अधिकारी जता रहे अनभिज्ञता…

शहर में आम है ऐसे दृश्य
शहर में मुख्य बाजार हो या पैलेस रोड, सड़क पर निर्माण सामग्री डालने के नजारे आम बात है। इसके बावजूद नगर परिषद इस ओर से उदासीन बनी हुई है। कहने को निरीक्षक जांच के लिए बाहर भी निकलते हैं, लेकिन सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री इनको नजर ही नहीं आती।

पता नहीं है…
निर्माण सामग्री सड़क पर है या नहीं इसकी जानकारी है। पता करवाया जाएगा। बाल उद्यान के बाहर कुछ दिन पहले बजरी पड़ी थी, लेकिन इसे हटवा दिया है। रेत बिखरी होगी तो पता करवाएंगे।
महेंद्रसिंह चौधरी, आयुक्त, नगर परिषद, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button