सिरोहीPWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थान

सड़क बनाने में ढिलाई और आधे-अधूरे पैबंदों से चला रहे काम

  • लम्बे समय से अधर में लटक रहा सिरोही-जावाल सड़क मार्ग
  • कई जगहों से खुदी सड़क पर निर्माण कार्य ही आधा-अधूरा

सिरोही. जिस सड़क का निर्माण करने की स्वीकृति जारी हो चुकी हो उस पर पैबंद लगाना हास्यास्पद ही है। सिरोही-जावाल-कालन्द्री मार्ग पर कुछ ऐसा ही हाल नजर आता है। सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी हुए लम्बा समय बीत चुका है, लेकिन कार्य अब भी अधर में लटक रहा है। कुछ जगहों पर कार्य हो चुका है, लेकिन अधिकतर जगह कार्य अब भी अधूरा पड़ा है। स्वीकृति के लिहाज से नई सड़क बनाने के बजाय इस पर हाल ही में पैबंद लगाए गए हैं। वैसे टूटी सड़क पर पैबंद भी आधे-अधूरे ही लगाए गए हैं, जिससे लगाना या न लगाना एक जैसा ही नजर आ रहा है।#Sirohi-Jawal-Kalandri Road

https://rajasthandeep.com/?p=4237 … नक्की झील में मछलियों की मौत- झील किनारे जमी काई व मृत मछलियों से उठ रही दुर्गंध … जानिए विस्तृत समाचार… 

धूल के गुबार में समस्या झेल रहे लोग
लम्बे समय से टूटी पड़ी सड़क लोगों की समस्या बढ़ा रही है। कई जगहों से इसे खोद रखा है, जिससे धूल के गुबार उड़ रहे हैं। ऐसे में आगे-पीछे चलने वाले वाहन चालक भारी परेशानी में हैं। नजदीकी गांवों के लोग उड़ रही अनचाही धूल के कारण अस्थमा व चर्म रोग के साये में जी रहे हैं सो अलग।#PWD_SIROHI

https://rajasthandeep.com/?p=4196 … बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों हुआ था इस सड़क का लोकार्पण- अब बिछ रही पैबंद की परत… जानिए विस्तृत समाचार… 

कार्य शुरू हुआ, फिर रूका क्यों
माना कि स्वीकृति जारी होने के बाद इस सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बाद रूका क्यों। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक इस कार्य को पूर्ण करना है, लेकिन जिस गति से कार्य चल रहा है उससे समय पर पूरा होते नहीं दिख रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार… 

वर्क ऑर्डर जारी हो गया तो पैबंद क्यों लग रहे
जिस सड़क का निर्माण करने की स्वीकृति जारी हो चुकी हो और ठेकेदार को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया, लेकिन सड़क बनाने के बजाय पैबंद लगाए जा रहे हैं। आखिर क्यों, यह समझ से परे ही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। उनका इतना ही कहना हैं कि पैबंद ठेकेदार ही लगवा रहा है, ताकि वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। पैबंद भी आधे-अधूरे लगे हैं और गड्ढे जस के तस ही क्यों है इस बारे में वे ज्यादा नहीं बता पाए।

https://rajasthandeep.com/?p=4228 … टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी, फिर हादसा-कई लोग जान गंवा चुके पर नींद नहीं उड़ रही- पशुओं का आवागमन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है टोल कंपनी  … जानिए विस्तृत समाचार…

तय समय में पूर्ण करवाएंगे…
जिस ठेकेदार को यह वर्क ऑर्डर जारी किया है उसी ने पैबंद लगाए है। सड़क का निर्माण तय समय में पूर्ण करवाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button