politicscrime newsjalorerajasthansirohiचित्तौड़गढ़जालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

सड़क से नीचे उतरी कार का टायर फटा, तीन विधायक बाल-बाल बचे

  • चित्तौडग़ढ़ जिले में निम्बाहेड़ा के पास दुर्घटनागस्त हो गया विधायकों का वाहन
  • कार में सवार रेवदर, रानीवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ विधायक बैठक के लिए जा रहे थे

चित्तौडग़ढ़/सिरोही/जालोर. चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में तीन विधायक बाल-बाल बच गए। विधायक जिस कार में सवार थे उसका टायर फट गया था। गनीमत रही कि कार सवार तीनों विधायक व चालक को कोई चोटें नहीं आई। कार सवार तीनों चित्तौडग़ढ़, रेवदर व रानीवाड़ा क्षेत्र से भाजपा से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि सामने आ रहे वाहन को बचाने के लिए चालक ने कार को सड़क से नीचे उतारा था, लेकिन कार का टायर बस्र्ट हो गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1232 निर्माण विभाग की मनमर्जी: अनदेखी का कहर झेल रहे आदिवासी रास्ते- बरसाती नाले पर निर्बाध आवागमन के लिए बनाई रपट बन गई तालाब, चोटिल हो रहे वाहन चालक… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के सगवाडिय़ा के पास कार हादसे का शिकार हुई। यहां सामने से आ रहे कार चालक को बचाने के चक्कर में भाजपा विधायकों की कार सड़क से उतर गई। इसमें चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या (Chandra Bhansingh Akya), रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल (Narayan Singh Dewal) व रेवदर विधायक जगसीराम कोली (Jagsiram Koli) सवार थे। ये तीनों प्रतापगढ़ में बैठक में भाग लेने जा रहे थे। हादसे में कार चालक समेत तीनों विधायक बाल-बाल बच गए। बाद में दूसरी गाड़ी से विधायकों को आगे के लिए रवाना किया गया।

चिंता की लहर दौड़ गई
चित्तौडग़ढ़, रेवदर व रानीवाड़ा विधायक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही इन जिलों समेत आसपास के क्षेत्र में चिंता की लहर दौड़ गई। इनके समर्थकों में चिंतित दिखे। समर्थकों ने अपने परिचितों के जरिए विधायकों की कुशलक्षेम जानी। वहीं, परस्पर फोन घनघनाते रहे। हादसे में विधायकों के बाल-बाल बच जाने पर समर्थकों ने राहत का अहसास किया। साथ ही शुभकामनाएं दी।#Three MLAs narrowly survived in road accident

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button