सड़क हादसे में एक बालक समेत पांच की मौत

- सिरोही में फोरलेन पर भीषण हादसा
- टायर फटने से बेकाबू हुई कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में गिरी
सिरोही. फोरलेन पर सारणेश्वर पुलिया के समीप एक भीषण हादसे में पांच जनों की मौत हो गई, वही एक महिला गम्भीर रूप से घायल है। मृतकों में एक बालक एवं दो महिलाएं शामिल हैं। टायर जाने से कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराना बताया जा रहा है। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार होकर फोरलेन के दूसरी साइड से होते हुए खाई में गिर गई।#Horrible accident on four lane in Sirohi: Five people including a child died in road accident
हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के अनुसार इस भीषण सड़क हादसे में प्रतापराम (53) पुत्र कांतीलाल भाटी, रामूराम (50) पुत्र प्रेमाराम भाटी, उषा (50) पत्नी प्रताप भाटी, पुष्पा (25) पत्नी जगदीश भाटी और आशु (11 माह) पुत्र जगदीश भाटी की मौत हो गई। वहीं, शारदा (50) पत्नी रमेश भाटी घायल हो गई। सभी मृतक फलोदी के खारा गांव और हाल में दाहोद गुजरात के रहने वाले थे।
फलोदी के खारा गांव जा रहे थे
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब कार का टायर अचानक फट गया, जिससे ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। हादसे में मृतक लोग गुजरात से फलोदी के खारा गांव जा रहे थे।
दूसरी तरफ जाकर खाई में गिरी कार
बताया जा रहा है कि गुजरात से जोधपुर की तरफ जा रही इस कार में कुल छह लोग सवार थे। जैसे ही कार सिरोही में सारणेश्वर पुलिया के समीप पहुंची उसी समय कार का टायर फट गया। ऐसे में कार बेकाबू होकर परली तरफ जाकर खाई में गिर गई।
https://shorturl.at/Vhokm … करोड़ों की संपति का मालिक निकला किराये पर रहने वाला इंस्पेक्टर – सिरोही में पोस्टेड परिवहन निरीक्षक के पास करोड़ों की सम्पदा- एसीबी की छापामार कार्रवाई में मिले कई अहम दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/e20A5 … तो क्या खनन विभाग की मौन स्वीकृति से प्रतिदिन पार हो रही लाखों टन बजरी- लोगों में दहशत फैला रहे बजरी माफिया के लठैत- विरोध के बावजूद नदियों का सीना हो रहा छलनी … जानिए विस्तृत समाचार…
