- केंद्रीय मंत्री ने खुले मंच से कहा सिरोही में चल रहे दो तरह के कानून
- निर्दलीय विधायक व उनके पुत्र पर लगाए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप
सिरोही. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने सिरोही विधायक पर भ्रष्टाचार का खुला आरोप लगाया। कहा कि भ्रष्टाचार में निर्दलीय विधायक नंबर वन पर है। खुद जेब भरते थे और साथ-साथ अब उनका बेटा भी जेब भरता है।
साथ ही सनातन धर्म को मिटाने की बात कहने वालों को केंद्रीय मंत्री ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाले उदय स्टालिन सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है, लेकिन उनको ये पता नहीं कि हजारों सालों में कई आक्रांता आए और गए, लेकिन आदिकाल से चले आ रहे सनातन धर्म को कोई मिटा नहीं सका। उन्होंने आह्वान किया कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमें एकजुट रहना चाहिए। कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति चला रही है। इनको मुंहतोड़ जवाब देना होगा। वे सोमवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत यहां रामझरोखा मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।#Those who dream of eradicating Sanatan Dharma will get a befitting reply – Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat
सिरोही में दो तरह के कानून
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में अव्वल है तो सिरोही से निर्दलीय विधायक पीछे कैसे रहते। निर्दलीय विधायक का बेटा तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। सिरोही में दो तरह के कानून चलते हैं, एक आम जनता के लिए और दूसरा निर्दलीय विधायक के चेलों के लिए। बजरी का ट्रैक्टर बिना रसीद छुडवाने के लिए विधायक का बेटा तक थाने पहुंच जाता है।
भ्रष्टाचार व अपराध बढ़ाने का आरोप
आरोप लगाया कि सिरोही में जब किसी गरीब का बजरी भरा टै्रक्टर पकड़ते है उसकी रसीद एक लाख 30 हजार की बनती है एवं यही बजरी का टै्रक्टर निर्दलीय विधायक के चेले चपाटों का पकड़ा जाता है तो विधायक का बेटा खुद थाने में जाकर बिना रसीद के छुड़वाता है। आरोप लगाया कि सिरोही विधायक ने सिरोही में भ्रष्टाचार व अपराध को बढ़ावा दिया है।
निर्दलीय जीत कर कांग्रेस की गोद में बैठ गए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निर्दलीय बनकर चुनाव लड़ा और सिरोही की जनता को भ्रमित कर रो-रोकर वोट लिए तथा जीतकर कांग्रेस सरकार की गोद में बैठ गए। निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार भी बन गए। आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार बड़े-बड़े नारे और बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने जनता से कहा कि इस बार भुलावे में नहीं आना है।
कांग्रेस का लक्ष्य केवल कुर्सी बचाना रहा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक इंडस्ट्री के निर्माण का श्रेय कांग्रेस को जाता है। यह प्रदेश के युवाओं का दुर्भाग्य है। कि इस कांग्रेस सरकार में बार-बार पेपर लीक हुआ। 4 साल 8 महीने के अपने कार्यकाल में कांग्रेस का लक्ष्य केवल कुर्सी बचाना रहा। इससे प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा और कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया। आरोप लगाया कि आज हालात यह है कि राजस्थान में पीने के लिए पानी नहीं है। तुष्टीकरण, वोट बैंक की राजनीति और सनातन धर्म को चोट पहुंचाना कांग्रेस के डीएनए में है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घोषणाएं करते हैं पर जब उन्हें धरातल पर लाने का समय आता है तो उसके साथ शर्त जोड़ देते हैं। कांग्रेस के राज में विकास की बात ही बेमानी है।#BJP’s Parivartan Sankalp Yatra in sirohi
प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का नाम बढ़ाया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जनकल्याणकारी सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है। कांग्रेस ने केंद्र की जिन घोषणाओं और योजनाओं को फर्जी बताया था, उन्हें धरातल पर लागू करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। प्रधानमंत्री ने बिना किसी पंजीकरण के 65 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया और देश के करोड़ों उपभोक्ताओं को इस रक्षाबंधन से गैस सब्सिडी का लाभ मिलेगा। परिवर्तन संकल्प सभा में राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत, पाली सांसद पीपी चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा, पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=5061 … पर्यटकों की थाली में परोस रहे चलते ट्रकों से चुराए चावल- पाली से सिरोही के बीच हाईवे पर हुई वारदातों का खुलासा- आरोपी आबूरोड के रिसोर्ट में पहुंचा रहे थे चोरी का माल … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5052 … अपराध की राजधानी बन रहा राजस्थान-सहायता के बदले पुलिस मांग रही रिश्वत-प्रदेश में बढ़ रहे अपराध … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5099 … तमिलनाडु से सिरोही पहुंची हेट स्पीच की आंच- राष्ट्रपति से किया हिंदू विरोधी षड्यंत्रकारी शक्तियों पर लगाम लगाने का आग्रह … जानिए विस्तृत समाचार…