- सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली, पुलिस पर लगे आरोप
- कोतवाली के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया
सिरोही. लव जिहाद के मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने सोमवार को सिरोही बंद रखा। स्वैच्छिक रूप से रखा बंद का आयोजन सफल रहा। सर्व हिंदू समाज व विभिन्न संगठनों ने शहर में रैली निकाल प्रदर्शन किया। बाद में कोतवाली के बाहर धरना दिया गया। गुस्साए लोगों ने धरना-प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए पुलिस पर जमकर आरोप लगाए। आरोप है कि मामला दर्ज होने के कई दिन बीत गए, लेकिन पुलिस युवती को ढूंढने में सहयोग नहीं कर रही है।
बंद को मिला स्वैच्छिक समर्थन
शहर में सुबह से ही प्रतिष्ठान बंद रहे। लोगों ने स्वैच्छिक रूप से बंद को समर्थन दिया। दोपहर बाद भी इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली। बंद को लेकर एक दिन पहले ही आह्वान कर दिया गया था। ऐसे में लोग भी इस बंद को लेकर तैयार दिखे। ऐसे में लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं को लेकर भी कोई समस्या नहीं हुई।
पुलिस पर लगाया असहयोग का आरोप
ज्ञातव्य है कि सनातन हिंदू समाज व अन्य संगठनों की ओर से एक दिन पहले ही शहर में महापंचायत बुलाई गई थी। इस दौरान गत दिनों कॉलेज आई छात्रा को अगवा कर ले जाने के मामले में रोष जताया गया। इसे लव जिहाद का प्रकरण बताते हुए सर्व समाज के लोगों ने आरोपियों पर कडी कार्रवाई की मांग रखी। वहीं, पुलिस पर असहयोगात्मक रवैया अपनाने एवं आरोपियों को शह देने का आरोप लगाया गया।
कॉलेज आई युवती को ले जाने का मामला
रैली में शामिल प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि शिवगंज तहसील के एक गांव निवासी युवती गत दिनों सिरोही कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। यहां से उसे कोई अगवा कर ले गया। परिजनों ने तलाश शुरू की तो पता चला कि उसे दूसरे समुदाय का लड़का ले गया है। इस पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन इतने दिन बीत जाने पर भी युवती की न तो तलाश हुई और न परिजनों को मिली। इस मामले में पुलिस असहयोगात्मक रवैया अपनाए हुए हैं।#Sirohi bandh successful, outrage over love jihad