nagar parishadrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

सफाईकर्मियों के संडे मूड में व्यापारियों का पूरा दिन ही गड़बड़

  • रविवार को सदर सफाई व्यवस्था भी अवकाश पर, गंदगी के बीच गुजर रहा दिन
  • एक ही दिन एक साथ अवकाश पर जाने से बेपटरी हो रही सफाई व्यवस्था

सिरोही. शहर के सफाई कर्मचारी रविवार को अवकाश पर रहते हैं, लेकिन इस दिन पूरी सफाई व्यवस्था ही मानों अवकाश पर रहती है। सफाईकर्मियों के संडे मूड में व्यापारियों का पूरा दिन ही गड़बड़ हो जाता है। घर के बाहर से लेकर सदर बाजार में दुकानों के बाहर तक गंदगी पसरी रहती है, लेकिन सफाईकर्मी नहीं मिलते। व्यापारी भी मानते हैं कि कर्मचारियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए, लेकिन सभी को एक साथ अवकाश पर भेजना भी उचित नहीं कहा जा सकता। ऐसे में पूरी व्यवस्था ही बेपटरी हो रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=1080 तालाब में नहाने गए पांच बच्चे डूबे- क्षेत्र में पसरा मातम, बरसात के बाद तालाब में पानी आने से गए थे नहाने, मुख्यमंत्री ने भी संवेदना व्यक्त की… जानिए विस्तृत समाचार…

सुझाव के साथ दी चेतावनी
व्यापारी बताते हैं कि नगर परिषद को इस सम्बंध में सुझाव भी भेजा गया है कि एक साथ अवकाश पर भेजने के बजाय वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि सफाई के प्रबंध सही तरीके से चलते रहे। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इस समस्या का शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो कलक्ट्री में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सदर बाजार के व्यापारी भरत सोनी, अनुभाई सिंधी, भंवरलाल छीपा, राजेश सिंधी, विनोद सोनी, प्रवीण कंसारा, नरेश जैन, प्रकाश, ललित, अशोक, पुरुषोत्तमदास वैष्णव, हीरालाल आदि व्यापारी मौजूद थे।

https://rajasthandeep.com/?p=1077 सिंचाई उपकरणों की आड़ में शराब तस्करी पकड़ी- गुजरात जा रही थी बड़ी खेप, आबकारी के हाथ आखिर खाली क्यों… जानिए विस्तृत समाचार…

घुमंतू पशुओं की भी भारी समस्या
प्रतिष्ठानों की सफाई के बाद कचरा बाहर निकलता है। ऐसे में सदर बाजार में कचरे के ढेर पड़े रहते हैं। दिनभर में कचरा उठाने वाला कोई नहीं आता। ऐसे में घुमंतू पशु मुंह मारते नजर आते है। इससे भी समस्या बढ़ रही है। संकरे सदर बाजार में पशुओं की आवाजाही से ग्राहकों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

https://rajasthandeep.com/?p=1069 संयम के सिरोही-शिवगंज में कांग्रेस हारी, भाजपा का पलड़ा रहा भारी- निर्दलीय विधायक के गृह क्षेत्र में उलटफेर, कांग्रेस पिछड़ी और भाजपा ने बाजी मारी, जानिए किस पंचायत समिति में किसका पलड़ा रहा भारी … जानिए विस्तृत समाचार…

नालियां अवरुद्ध हो रही
व्यापारियों ने बताया कि बाजार में फैला कचरा तेज हवा में इधर-उधर बिखर रहा है। नालियों में कचरा भरा रहने से पानी अवरुद्ध हो रहा है, जिससे अक्सर नालियों से पानी बाहर आ जाता है। ऐसे में दुकानों के बाहर कीचड़ व गंदगी फैली रहती है। हल्की बारिश में भी नालियों का कचरा सड़क पर आ जाता है, जिससे समस्या हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button