सफाईकर्मियों के संडे मूड में व्यापारियों का पूरा दिन ही गड़बड़

- रविवार को सदर सफाई व्यवस्था भी अवकाश पर, गंदगी के बीच गुजर रहा दिन
- एक ही दिन एक साथ अवकाश पर जाने से बेपटरी हो रही सफाई व्यवस्था
सिरोही. शहर के सफाई कर्मचारी रविवार को अवकाश पर रहते हैं, लेकिन इस दिन पूरी सफाई व्यवस्था ही मानों अवकाश पर रहती है। सफाईकर्मियों के संडे मूड में व्यापारियों का पूरा दिन ही गड़बड़ हो जाता है। घर के बाहर से लेकर सदर बाजार में दुकानों के बाहर तक गंदगी पसरी रहती है, लेकिन सफाईकर्मी नहीं मिलते। व्यापारी भी मानते हैं कि कर्मचारियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए, लेकिन सभी को एक साथ अवकाश पर भेजना भी उचित नहीं कहा जा सकता। ऐसे में पूरी व्यवस्था ही बेपटरी हो रही है।
सुझाव के साथ दी चेतावनी
व्यापारी बताते हैं कि नगर परिषद को इस सम्बंध में सुझाव भी भेजा गया है कि एक साथ अवकाश पर भेजने के बजाय वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि सफाई के प्रबंध सही तरीके से चलते रहे। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इस समस्या का शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो कलक्ट्री में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सदर बाजार के व्यापारी भरत सोनी, अनुभाई सिंधी, भंवरलाल छीपा, राजेश सिंधी, विनोद सोनी, प्रवीण कंसारा, नरेश जैन, प्रकाश, ललित, अशोक, पुरुषोत्तमदास वैष्णव, हीरालाल आदि व्यापारी मौजूद थे।
घुमंतू पशुओं की भी भारी समस्या
प्रतिष्ठानों की सफाई के बाद कचरा बाहर निकलता है। ऐसे में सदर बाजार में कचरे के ढेर पड़े रहते हैं। दिनभर में कचरा उठाने वाला कोई नहीं आता। ऐसे में घुमंतू पशु मुंह मारते नजर आते है। इससे भी समस्या बढ़ रही है। संकरे सदर बाजार में पशुओं की आवाजाही से ग्राहकों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
नालियां अवरुद्ध हो रही
व्यापारियों ने बताया कि बाजार में फैला कचरा तेज हवा में इधर-उधर बिखर रहा है। नालियों में कचरा भरा रहने से पानी अवरुद्ध हो रहा है, जिससे अक्सर नालियों से पानी बाहर आ जाता है। ऐसे में दुकानों के बाहर कीचड़ व गंदगी फैली रहती है। हल्की बारिश में भी नालियों का कचरा सड़क पर आ जाता है, जिससे समस्या हो रही है।