ढाबों पर पुलिस कार्रवाई, काम करते मिले बाल श्रमिक

- एक साथ पांच जगह कार्रवाई, ढाबा संचालकों पर प्रकरण दर्ज, आठ बच्चों को संरक्षण में लेकर पुनर्वास करवाया
सिरोही. पुलिस ने जिलेभर में अभियान के रूप में कार्य करते हुए एक साथ आठ बच्चों को श्रम से मुक्त करवाया। साथ ही बालकों से श्रम करवाने वाले ढाबा व होटल संचालकों पर प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस ने सरूपगंज, आबूरोड, रोहिड़ा व पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि बालश्रम के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आठ बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाया। मानव तस्करी विरोधी यूनिट एवं स्थानीय पुलिस थानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बुधवार को एक ही दिन में कार्रवाई कर कुल पांच प्रकरण होटल व ढाबा संचालकों के विरुद्ध दर्ज किए। साथ ही कुल आठ बालकों को श्रम से मुक्त करवाया।
इन ढाबों पर पुलिस कार्रवाई
पुलिस थाना पिण्डवाड़ा क्षेत्र में राजस्थान होटल पर संचालक नितोड़ा निवासी शिवसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत के कब्जे से बाल श्रमिक को संरक्षण में लिया गया। सरूपगंज थाना क्षेत्र में यश होटल पर सरूपगंज निवासी संचालक शाहरूख खान पुत्र लाल मोहम्मद मुसलमान के कब्जे से तीन बाल श्रमिकों को संरक्षण में लिया गया। रोहिड़ा थाना क्षेत्र में होटल शिव शक्ति पर संचालक धनारी गोलिया निवासी पूनाराम पुत्र रूपाराम रेबारी के कब्जे से एक बाल श्रमिक को संरक्षण में लिया गया। आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में रामदेव नाश्ता एवं स्वीट होम पर सांतपुर निवासी संचालक रामलाल पुत्र हंसाराम कुमावत के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर यहां बाल श्रम करते मिले दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर संरक्षण में लिया। इसी क्षेत्र में होटल बाबा रामदेव पर कार्रवाई कर एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाकर संरक्षण में लिया गया तथा होटल संचालक सांतपुर निवासी दिनेशसिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह राजपूत पर प्रकरण दर्ज किया गया।
ढाबा संचालकों में मचा हड़कम्प
उधर, जिलेभर में एक साथ हुई कार्रवाई के बाद ढाबा संचालकों में हड़कम्प मच गया। जिन संस्थानों में बाल श्रमिकों से कार्य करवाया जाता है वहां के संचालक अपने संस्थान बंद कर भूमिगत हो गए।
बालकों का पुनर्वास करवाया
बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर पुनर्वास करवाया गया। पुनर्वास में जिला बाल संरक्षण इकाई, सिरोही के सहायक निदेशक राजेन्द्रकुमार पुरोहित की अच्छी भूमिका रही।#Sirohi. Police action on dhabas, eight child laborers found working