
- आदिवासी क्षेत्र में स्कूल नहीं खुलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
- लापरवाही से कलक्टर नाराज, अब निरीक्षण करेगी स्पेशल टीम
आबूरोड (सिरोही). स्कूलों का समय पर संचालन नहीं होना जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल (DM_SIROHI) को नागवार गुजर रहा है। आदिवासी बहुल आबूरोड क्षेत्र की एक स्कूल के तालें समय पर नहीं खुल रहे थे। शिकायत पर जिला कलक्टर ने जांच के आदेश दिए। मामले की सत्यता सामने आने के बाद स्कूल के संस्था प्रधान रामकरण मीणा को लापरवाह मानते हुए चार्जशीट थमाई गई है। मामला मीन तलेटी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। उधर, इस तरह के मामलों को जिला कलक्टर ने गंभीर लापरवाही माना है। ऐसे में अब स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्पेशल टीम गठित की है।#The chargesheet was handed over to the head of the school-institution not opened on time
प्रधानाचार्य का मिली चार्जशीट
आबूरोड (ABUROAD) क्षेत्र के मीन तलेटी राउमावि के तालें सुबह समय पर नहीं खुल रहे थे। मुख्य प्रवेशद्वार का ताला नहीं खोलने की जानकारी संज्ञान में आने पर शिक्षा विभाग ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया। तत्काल जांच करवाई गई। आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए गए। जिला कलक्टर ने इस मामले में लापरवाह अधिकारी पर तत्काल अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश जारी किए।
आकस्मिक निरीक्षण के लिए टीम गठित
समय पर विद्यालय नहीं खुलने की जानकारी पर जांच अधिकारी नियुक्त किए गए। इसके बाद मुख्य जिला शिक्षाधिकारी तत्काल आबूरोड ब्लॉक पहुंचे तथा शिक्षाधिकारियों की बैठक ली। इसमें लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षेत्र के विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण को लेकर टीम गठित की जाएं तथा विद्यालय का संचालन समय पर प्रारंभ होने के निर्देश दिए।
लापरवाही को गंभीरता से लेने की चेतावनी
उधर, जिला कलक्टर ने विद्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण की कार्रवाई को अनवरत रूप से सुचारू रखने जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि बेहतरीन कार्य परिणाम आएंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सजग और सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएं। साथ ही चेताया कि दायित्व निर्वहन में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।