- राज्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा जनसमस्याओं के निपटारे पर ध्यान दें
सिरोही. राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। यहां सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों व पार्षदों ने उन्हें सिरोही शहर की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर राज्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को बुलाया तथा फटकार लगाई। कहा कि जनसमस्याओं के निपटारे पर ध्यान दें और समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस सम्बंध में आइंदा शिकायत नहीं आनी चाहिए।
अधिकारियों को बुलाकर दिए निर्देश
भाजपा से जुड़े पार्षदों ने सर्किट हाउस में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी (OTARAM DEWASI) से बातचीत की। बताया गया कि शहर में सीवरेज, पानी, सडक़ की समस्याओं को लेकर लोग आए दिन दिक्कत झेल रहे हैं। शहरवासियों में इससे रोष पनप रहा है। बैठक के दौरान राज्यमंत्री ने नगर परिषद आयुक्त, रूडीप, एलएनटी कंपनी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग, जलदाय विभाग एवं गैस कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिए।
सडक़ों के घटिया निर्माण का आरोप
बैठक के दौरान भाजपा पदाधिकारी व पार्षदों ने शहर की समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि सीवरेज व गैस का जो कार्य चल रहा है उससे आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खुदाई के बाद महीनों तक ठीक नहीं किया जा रहा। आवाजाही में लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी, एलएनटी व नगर परिषद की ओर से बनाई गई शहर की सडक़ें घटिया काम की वजह से बिखर रही है। सीवरेज के लिए वार्डों में बनाए चेम्बर उबड़-खाबड़ होने से हादसों की आशंका बनी हुई है।
समस्याओं से परेशानी झेल रहे शहरवासी
भाजपा जिला मीडिया संयोजक रोहित खत्री ने बताया कि पदाधिकारियों व पार्षदों ने जनसमस्याओं का तत्काल निराकरण करवाने की मांग रखी। इस दौरान बताया गया कि शहर के कई वार्डों में जलसंकट बना हुआ है। जल समस्या को लेकर पीएचईडी के अधिकारियों को अवगत करवाया गया। शहर में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा सडक़ों पर बैठा रहता है, जिससे अक्सर हादसे हो रहे हैं। शहर में इसी तरह की अन्य कई समस्याएं हैं, जिससे लोग परेशानी झेल रहे हैं।
https://shorturl.at/YQbQh … पूर्व विधायक संयम लोढ़ा समेत पांच पर मामला दर्ज- प्रदर्शन करते समय पुलिस से धक्का-मुक्की एवं धमकाने का आरोप- सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराएं लगाई … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/9Mhle … मातृछाया अस्पताल में अवैध रूप से चल रहा सोनोग्राफी सेंटर सीज- कुछ माह पहले ही लापरवाही से प्रसूता की मौत का भी लग चुका है आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…