sirohirajasthanधर्म-अध्यात्मराजस्थानसिरोही

समाजहित के मुद्दों पर चर्चा, पदाधिकारी बदले

पालड़ी आर में वाराहीमाता मंदिर ट्रस्ट के चुनाव, नवीन कार्यकारिणी गठित

सिरोही. पालड़ी आर स्थित वाराही माता मंदिर ट्रस्ट की बैठक में समाजहित के मुददों पर चर्चा की गई। इस दौरान नवीन कार्यकारिणी गठित कर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। महासभा में कश्यप गोत्रीय समाजबंधु सम्मिलित हुए।

https://rajasthandeep.com/?p=1395 टूटे टोल रोड पर धरना, सड़क नहीं तो पैसा भी नहीं- विधायक समेत भाजपा पदाधिकारी धरने पर, सांकरणा व भागली टोल नाके पर चल रहा प्रदर्शन… जानिए विस्तृत समाचार…

प्रारंभ में वाराहीमाता की स्तुति एवं पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद ट्रस्ट के चुनाव हुए। इसमें सर्व सम्मति से चुनाव करते हुए उम्मेदराम रामसीन को अध्यक्ष, भरतलाल मोरली, जगदीशभाई सारणेश्वरजी, मांगीलाल गोयली को उपाध्यक्ष, विक्रमकुमार पालड़ी को कोषाध्यक्ष व विनोदकुमार पालड़ी को सचिव मनोनीत किया गया। ट्रस्ट संरक्षक बाबूभाई फलवदी की ओर से नवनियुक्त अध्यक्ष व कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, वहीं निवर्तमान अध्यक्ष कांतिलाल सारणेश्वरजी को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस दौरान रमेशभाई रामसीन, प्रतापराम, आत्माराम, जगदीशकुमार, गोवर्धनलाल, मगन भाई, पारस भाई, प्रकाशकुमार, कपूरभाई, हिम्मतराम, पूर्णाशंकर, रूपाराम, रमेशकुमार, लक्ष्मणलाल सिलदर, दिलीपकुमार रामपुरा समेत समाज बंधुओ ने भाग लिया। बैठक का संचालन दिनेश भाई पालड़ी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button