- प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन
सिरोही. प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में आंदोलनरत ग्रामीणों ने शनिवार को पोकरण विधायक संत प्रतापपुरी को ज्ञापन देकर सहयोग की मांग रखी।
ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र प्रस्तावित परियोजना से जल-जंगल व जमीन को भारी पैमाने पर नुकसान का अंदेशा है। इस मामले में सरकार की चुप्पी से ग्रामीण आहत है। उल्लेखनीय है कि पिण्डवाड़ा क्षेत्र में मै.कमलेश मेटाकास्ट की प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध को लेकर ग्रामीण पिछले दो माह से आंदोलनरत है। लेकिन, सरकार से जुड़े जनप्रतिनिधि भी इस मामले में कोई सहयोग नहीं कर रहे। इस दौरान संघर्ष समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।
परियोजना तत्काल निरस्त करवाने की मांग
ग्रामीणों ने यहां भीमाना में आयोजित कार्यक्रम में आए पोकरण विधायक संत प्रतापपुरी व आरएसएस के संजीवकुमार व दिनेश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस परियोजना को तत्काल निरस्त करवाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों के 12 गांवों के लोग पिछले करीब दो महीनों से आंदोलनरत हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है।



