
- आबूरोड में डेरना ठेके पर राजसमंद से आए अधिकारी की दबिश
- कार्रवाई की भनक से भागे तीन आरोपियों को पाली में जाडऩ से पकड़ा
सिरोही. सरकारी शराब की दुकानों पर नकली व अवधिपार माल बेचा जा रहा है। आबूरोड (aburoad) के समीप डेरना (derna) की दुकान में इस तरह का माल पकड़ में आया है। राजसमंद से आए आबकारी विभाग के अधिकारी ने डेरना के शराब ठेके पर दबिश देकर नकली व एक्सपायर माल बरामद किया। कार्रवाई की भनक लगते ही ठेका संचालक भाग गया, जिसे पाली जिले में जाडऩ टोल नाके से गिरफ्तार कर लाया गया।#Sirohi. Fake and expired goods are being sold at the government liquor shop of Derna near Abu Road – three accused arrested
राजसमंद से आए अधिकारी की दबिश
अधिकारी बताते हैं कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजसमंद (rajsamand) से आए सहायक आबकारी अधिकारी (excise_officer) विकासकुमार ने आबूरोड के समीप डेरना के शराब ठेके का निरीक्षण किया। विभाग से स्वीकृत दुकान व गोदाम से नकली शराब के आठ कर्टन बरामद किए गए। वहीं, बियर कैन के अवधिपार 35 कर्टन भी मिले। बताया जा रहा है कि नकली शराब की आपूर्ति अजमेर से हो रही थी।
सेल्समैन से पूछताछ में खुला मामला
कार्रवाई के दौरान दुकान पर मौजूद सेल्समैन से पूछताछ की गई। इस पर पूरा मामला खुल गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दुकान संचालनकर्ता देवप्रकाश भंवरिया उर्फ नाथूराम व गोविंदसिंह दुकान पर नकली शराब आपूर्ति करते हैं। उधर, आबकारी टीम की ठेके पर कार्रवाई की भनक लगते ही दुकान संचालक देवप्रकाश व गोविंदसिंह फरार हो गए।
पाली टीम के सहयोग से पकड़े आरोपी
आरोपियों की तलाश में टीम भेजी गई तो इनकी लोकेशन पाली-जाडऩ की ओर ट्रेस की गई। इसके बाद पाली जिले से आबकारी विभाग की टीम को सक्रिय किया गया। पाली जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव, निरीक्षक बालकृष्ण शर्मा, प्रहराधिकारी दौलतसिंह के सहयोग से जाडऩ टोल प्लाजा के पास से आरोपियों को दस्तियाब कर लिया गया। इनके पास से लग्जरी वाहन आरजे 21 यूएफ 0044 भी जब्त किया गया।
नकली शराब बेचान मामले में इनकी गिरफ्तारी
अधिकारी बताते हैं कि कार्रवाई में जाटो का वास (मेड़तासिटी-नागौर) निवासी देवप्रकाश भंवरिया उर्फ नाथुराम पुत्र पांचाराम जाट, टीबड़ी (ब्यावर) निवासी भंवरसिंह पुत्र रतनसिंह रावणा, पीपाड़ा (ब्यावर) निवासी विक्रमसिंह पुत्र शिवसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया । वहीं, अजमेर निवासी मुख्य सप्लायर गोविंदसिंह पुत्र घीसूसिंह निवासी व दुकान अनुज्ञाधारी भंवरसिंह की तलाश की जा रही है।
https://tinyurl.com/bd9zmrk6 … पोक्सो में गैर हाजिर गवाह पुलिस निरीक्षक को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 208 में माना दोषी, कोर्ट ने लगाया एक हजार का अर्थ दंड … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें … जानिए विस्तृत समाचार…