उत्तर प्रदेशcrime newsराजस्थान

सरकारी दफ्तर में लगी लादेन की फोटो, अफसर के लिए आदर्श

  • ओसामा बिन लादेन की फोटो के नीचे लिखा आदर्श वाक्य भी

फर्रूखाबाद (उत्तरप्रदेश). शहर के बिजली विभाग में एक अधिकारी आतंकवादी का अपना आदर्श मान रहे हैं। इसके लिए सरकारी दफ्तर में ही उसका फोटो तक लगा रखा है। इस फोटो के नीचे आदर्श ध्येय वाक्य भी लिखा है। सरकारी दफ्तर में आतंकवादी का फोटो लगा होने का मामला उजागर होते ही लोगों में हड़कम्प मच गया। अब यह फोटो वायरल हो रहा है। इससे उच्चाधिकारी भी कार्रवाई में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। वहीं, आतंकवादी को आदर्श मानने वाले अधिकारी को इसकी कोई ग्लानि नहीं है। उसका कहना है कि इससे क्या फर्क पड़ता है। कोई भी किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद दफ्तर में से यह तस्वीर हटा ली गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=3325 … राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में रार, उठे विरोध के स्वर- प्रदेश में बाहरी उम्मीदवार लाने से हुए मुखर, किसी ने लिखी चिट्ठी, किसी ने किया ट्वीट, कांग्रेस की सीटों की गणित गड़बड़ाने का अंदेशा… जानिए विस्तृत समाचार… 

स्वस्तर पर जांच में जुटी पुलिस
उधर, इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोककुमार मीणा बताते हैं कि मामले की जानकारी मिल चुकी है। पुलिस स्वस्तर पर मामलें की जांच कर रही है। वहीं, बिजली विभाग की ओर से इस सम्बंध में पुलिस को अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

https://rajasthandeep.com/?p=3319 … नाकाबंदी तोड़ भागा, धरपकड़ में मिला कई जिलों का वांछित- आरोपी के पास से मिला लोडेड पिस्टल व सोना- राजस्थान-गुजरात के कई जिलों का वांछित है आरोपी,  अवैध पिस्टल के साथ अन्य दो युवक भी गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

आतंकवादी को अपना आदर्श मानता है
फर्रूखाबाद में बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी रवींद्रप्रकाश गौत्तम ने अपने दफ्तर में ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगा रखी है। इसके नीचे श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता भी लिख रखा है। ओसामा की तस्वीर के पास ही उपखंड अधिकारी व उसके दो कर्मचारियों की तस्वीर भी लगा रखी है।

https://rajasthandeep.com/?p=3316… ट्रोमा सेंटर में घायल के साथ आए युवकों ने मचाया उत्पात- चिकित्सकों के साथ किया दुव्र्यवहार, गाड़ी का शीशा तोड़ा, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस पर लगाया फौरी कार्रवाई का आरोप, हड़ताल की चेतावनी दी तो हरकत में आई पुलिस … जानिए विस्तृत समाचार… 

मामला उजागर हुआ तो निलम्बित किया
उपखंड अधिकारी नवाबगंज के विद्युत वितरण निगम कार्यालय में कार्यरत है। एक किसान इस दफ्तर में किसी काम से गया था। वहां उसने आतंकवादी की तस्वीर लगी देखी तो चकित हो गया। मामला वायरल हुआ तो अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। अब बताया जा रहा है कि मामला उजागर होते ही दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने उसे निलम्बित कर दिया है।#Photo of Osama bin Laden in government office, ideal for officer

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button