सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

सरकार बदल गई अब तो कार्तिक को न्याय दीजिए

  • कलक्ट्री में डेढ़ साल से चल रहा धरना, सीएम से मिले परिजन
  • सिरोही का बहुचर्चित कार्तिक भील हत्याकांड

सिरोही. जिले के बहुचर्चित कार्तिक भील हत्याकांड मामले में परिजनों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की तथा पूरे प्रकरण की जानकारी दी।
मृतक के पिता कपूराराम ने बताया कि शिवगंज कस्बे में उनका पुश्तैनी मकान है एवं राजनीतिक प्रभाव से कुछ लोग उनको वहां से हटाना चाह रहे हैं। राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगाई। स्थानीय विधायक व पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भी साथ रहे। मुख्यमंत्री ने परिजनों को समुचित न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिया। साथ ही उनके पुश्तैनी मकान का पट्टा देने व आर्थिक मदद का भी भरोसा दिलाया।#The government has changed, now give justice to Kartik- The much talked about Kartik Bhil murder case of Sirohi- The family met the CM

https://shorturl.at/YQbQh … पूर्व विधायक संयम लोढ़ा समेत पांच पर मामला दर्ज- प्रदर्शन करते समय पुलिस से धक्का-मुक्की एवं धमकाने का आरोप- सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराएं लगाई … जानिए विस्तृत समाचार…

डेढ़ साल से धरना पर न्याय नहीं मिला
मृतक कार्तिक भील के पिता कपूराराम ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सिरोही मुख्यालय पर कलक्ट्री में अपनी मांगों को लेकर वे लोग करीब डेढ़ साल से धरना दे रहे हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए इस हत्याकांड को लेकर अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।

https://shorturl.at/9Mhle … मातृछाया अस्पताल में अवैध रूप से चल रहा सोनोग्राफी सेंटर सीज- कुछ माह पहले ही लापरवाही से प्रसूता की मौत का भी लग चुका है आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी किसी ने सुनवाई नहीं की
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि इस मामले में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कार्तिक भील के परिवार वालों को न्याय नहीं दिलवाया। उनकी जायज मांगों को भी नहीं माना। इसके चलते पूरे परिवार के साथ पिता कपूराराम धरने पर बैठ गए। इसके बाद भी इन लोगों की किसी ने सुनवाई नहीं की।

https://shorturl.at/09RYx … जनता को परेशानी ही परेशानी और जनप्रतिनिधियों पर भी शिकायतों का कोई असर नहीं, आखिर किसे सुनाए अपना दुखड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह चला घटनाक्रम
ज्ञातव्य है कि 19 नवम्बर 2022 को बाइक सवार कांतिलाल उर्फ कार्तिक भील व उसके साथी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्याकांड को लेकर आदिवासी व दलित समाज में आक्रोश फैल गया तथा सिरोही में प्रदर्शन किए गए। इसमें आदिवासी नेता चौरासी से तत्कालीन विधायक राजकुमार रोत ने भी शिरकत की। भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा भी इसमें पहुचने वाले थे, लेकिन इनके काफिले को पिण्डवाड़ा में ही रोक दिया गया। आक्रोशित परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए 2 दिसम्बर से सिरोही कलक्ट्री में धरना शुरू किया, जो अनवरत जारी है।
https://shorturl.at/6ZpW7 … आपको सवा महीने का समय भी दिया पर फिर शिकायत नहीं चाहिए- सांसद ने सुनी सात वर्षों से छत का इंतजार कर रहे लोगों की समस्या

https://shorturl.at/0KJEc … आखिर क्यों नहीं सुधर रहे जिला अस्पताल के हालात- पहले एडीएम को भेजा, अब जिला कलक्टर को खुद आना पड़ा-पेयजल के लिए कैम्पर रखने के निर्देश … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/ikFO5 … यह डॉक्टरों की लेट लतीफी या ड्यूटी के प्रति बेपरवाही – पौने नौ बजे तक भी चैम्बर खाली- खुद पीएमओ भी लेट लतीफ और कह रहे टाइम दिखवाते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button