- दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री ने बुलाई कैबिनेट बैठक
- फेरबदल या बदलाव की चर्चाओं का बाजार भी गर्म ही है
जयपुर/सिरोही. जयपुर में बुधवार को मंत्री परिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि इसमें सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को लेकर होने वाले कार्यक्रमों एवं राइजिंग राजस्थान जैसे अहम मसलों पर चर्चा की जाएगी। पंचायतराज व निकाय चुनावों को लेकर भी कुछ फैसले हो सकते हैं। लेकिन, इन सबसे अलग लोगों की नजरें किसी खास बदलाव पर लगी हुई है। पिछले कुछ समय से चर्चाओं का दौर भी खासा गर्म रहा है कि मंत्री परिषद में कुछ या बड़ा बदलाव हो सकता है।
वैसे यह सब चर्चाओं का ही बाजार है। किसी भी मंत्री या सरकार से जुड़े किसी जनप्रतिनिधि से पूछताछ में इस तरह का कोई मसला सामने नहीं आया है। सामान्य बातचीत के दौरान कुछ विधायकों से यह जरूर सामने आया है कि मंत्रालयों में बदलाव या नए सिरे से विभागों का बंटवारा करने जैसी कोई बात नहीं है। वैसे यह सब मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, जिससे इस मामले में कुछ भी कहना मुश्किल है। चाहे जो हो, लेकिन मुख्यमंत्री (CM_RAJASTHAN) भजनलाल शर्मा (BHAJANLAL SHARMA) एक दिन पहले ही दिल्ली का दौरा कर लौटे हैं। उन्होंने वहां केंद्रीय गृह मंत्री से भी मुलाकात की है। इसके तत्काल बाद ही कैबिनेट की बैठक कुछ बदलाव का ही इशारा मिल रहा है।
अभी तक तो कयासों का ही दौर है
वैसे लोगों मे कुछ इस तरह के कयासों का दौर चल रहा है। चर्चाओं में आम है कि मंत्रालयों में फेरबदल हो सकता है। सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बैठाने के लिहाज से भी कुछ खास होने वाला है। इसके तहत विधायकों को संगठन में दायित्व दिए जाने के भी कयास है।
कुछ दिन थमी रही अटकलें और खास यह भी
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र और सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के परिवार में शादी समारोह को लेकर हाल ही में कई मंत्री, मुख्यमंत्री व केंद्रीय नेतृत्व से भी कई लोग पाली जिले में प्रवास पर रहे। ऐसे में लोगों की अटकलें भी कुछ दिनों के लिए थमी सी रही। लोगों का कहना रहा कि सावों की सीजन के बाद ही फेरबदल हो सकता है। यहां यह खास है कि हाल ही में मुख्य सचिव स्तर पर बदलाव हो चुका है। वहीं, जयपुर में जनता दरबार लगाए जाने की भी तैयारी शुरू की है। इसके तहत साप्ताहिक सुनवाई का कार्यक्रम तय करते हुए मंत्रियों को दायित्व सौंप गए हैं।



