- खुले में खड़े वाहनों पर जमी बर्फ, शीतलहर ने कंपकंपाया, दिनभर ठिठुरते रहे लोग, धूप भी बेअसर रही
सिरोही. माउंट आबू समेत जिलेभर में कड़ाके की ठंड अपना असर दिखा रही है। आबू में पारा जमाव बिंदू से नीचे पहुंच चुका है। यहां तक कि घरों के बाहर खुले में खड़े रहने वाले वाहनों पर ओस की बूंदें सुबह तक बर्फ बन रही है। दिनभर चल रही शीतलहर ने लोगों को कंपकंपा रखा है। बर्फानी हवा के कारण धूप भी बेअसर साबित हो रही है।
जिलेभर में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी असर दिखा रही है। शीतलहर के कारण सूर्य की गर्माहट भी राहत नहीं दे पा रही। उधर, माउंट आबू में गत दो दिनों से पारा जमाव बिंदू पर ही था, लेकिन शनिवार अलसुबह पारा नीचे चला गया। लिहाजा न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड में लोगों को दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। दिनभर लोग की धूजणी छूटती रही।
देरी से शुरू हुई दिनचर्या
सर्दी से बचाव के लिए लोग देर तक लिहाफ में दुबके रहे। लोगों की दिनचर्या भी देरी से शुरू हुई। सुबह-शाम अलाव जलाए गए। कई जगह लोग दिनभर अलाव के पास ही बैठे नजर आए। चाय व गर्म नमकीन के स्टॉल पर भीड़ नजर आई। लोग सर्दी से बचने का हर संभव जतन कर रहे हैं।#Sirohi. Severe cold across the district including Mount Abu. mercury below freezing point in abu