राजस्थानrajasthansirohiमाउंट आबूसिरोही

सर्दी का सितम: पारा जमाव बिंदू से नीचे, जमी ठंड और छूटी धूजणी

  • खुले में खड़े वाहनों पर जमी बर्फ, शीतलहर ने कंपकंपाया, दिनभर ठिठुरते रहे लोग, धूप भी बेअसर रही

सिरोही. माउंट आबू समेत जिलेभर में कड़ाके की ठंड अपना असर दिखा रही है। आबू में पारा जमाव बिंदू से नीचे पहुंच चुका है। यहां तक कि घरों के बाहर खुले में खड़े रहने वाले वाहनों पर ओस की बूंदें सुबह तक बर्फ बन रही है। दिनभर चल रही शीतलहर ने लोगों को कंपकंपा रखा है। बर्फानी हवा के कारण धूप भी बेअसर साबित हो रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2155 सेना अभ्यास के दौरान गोला फटने से बीएसएफ के एक जवान की मौत- चार अन्य घायल, किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार से कर रहे थे अभ्यास… जानिए विस्तृत समाचार…

जिलेभर में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी असर दिखा रही है। शीतलहर के कारण सूर्य की गर्माहट भी राहत नहीं दे पा रही। उधर, माउंट आबू में गत दो दिनों से पारा जमाव बिंदू पर ही था, लेकिन शनिवार अलसुबह पारा नीचे चला गया। लिहाजा न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड में लोगों को दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। दिनभर लोग की धूजणी छूटती रही।

https://rajasthandeep.com/?p=2149 जंगल से निकला तेंदुआ घरों पर दौड़ता मिला, तीन घंटे दहशत में रहे लोग- पॉश कॉलोनी के सूने मकान में घुसा, वनकर्मी पकडऩे पहुंचे तो छत पर भागा, एक से दूसरे घर तक दौड़ता रहा… जानिए विस्तृत समाचार…

देरी से शुरू हुई दिनचर्या
सर्दी से बचाव के लिए लोग देर तक लिहाफ में दुबके रहे। लोगों की दिनचर्या भी देरी से शुरू हुई। सुबह-शाम अलाव जलाए गए। कई जगह लोग दिनभर अलाव के पास ही बैठे नजर आए। चाय व गर्म नमकीन के स्टॉल पर भीड़ नजर आई। लोग सर्दी से बचने का हर संभव जतन कर रहे हैं।#Sirohi. Severe cold across the district including Mount Abu. mercury below freezing point in abu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button