panchayatraj chunavpoliticsrajasthanराजनीतिराजस्थान

सवाल उठाया कि सत्ता को छूट तो हमें क्यों नहीं, आखिर समर्थकों को बाहर आना पड़ा

  • चुनावी बिछात के बीच नजर आ रहे दिलचस्प नजारें
    सिरोही. पंचायतराज चुनाव की तैयारी के बीच गांवों में बिछात बिछ रही है। प्रत्याशियों की जीत को लेकर समर्थक पूरे प्रयास कर रहे हैं। इन सबके बीच कोविड-19 की गाइड लाइन और चुनावी आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है। एक तरफ जहां कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा जताया जा रहा है, वहीं गाइड लाइन की पालना नहीं होना मुश्किल में डाल सकता है। प्रत्याशियों को समर्थन देने के चक्कर में गाइड लाइन का पूरा उल्लंघन किया जा रहा है। लेकिन, कायदों की पालना करवाने भी मानों मुंह ताकते नजर आते हैं। शनिवार को सामने आई ऐसी ही कुछ दिलचस्प झलकियां:

एडीएम से एसडीएम तक दस्तक
सिरोही उपखंड कार्यालय में एक प्रत्याशी नामांकन जमा करवाने आया था। कई समर्थक उसके साथ अंदर चले गए। कुछ दूरी से इस नजारे को देख रहे विपक्षी दल के एक पदाधिकारी को यह नागवार गुजरा। उन्होंने तत्काल ही एडीएम से सम्पर्क साधा और सवाल उठाया कि सत्ता पक्ष को यह छूट तो हमें क्यों नहीं। इस पर वहां से भी तत्काल ही एसडीएम तक संदेश पहुंचा। इसके बाद ये पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा यहीं सवाल खड़ा किया। इसके बाद तत्काल ही पूरी भीड़ को बाहर भेज दिया गया।

बिना फोटो ही आवेदन ले गए
जिला परिषद सदस्य के लिए एक राजनीतिक दल से जुड़े एक पदाधिकारी ने अपना नामांकन दाखिल किया। वे अंदर पहुंचे तो आवेदन में फोटो ही चिपके हुए नहीं थे। इस पर आवेदन को कम्पलीट कर लाने को कहा गया। इसके बाद वे वापस बाहर आए तथा फोटो चिपकाए गए। इसके बाद आवेदन की सभी पूर्तियां वापस जांची गई। तब जाकर नामांकन दर्ज कराने वापस अंदर गए।

चिंताजनक ही है ऐसे आयोजन
शिवगंज तहसील के वाण गांव में शनिवार को आयोजित एक सामाजिक सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। इस दौरान वक्ता तो वक्ता श्रोताओं के मुंह पर भी मास्क नजर नहीं आए। वैसे चुनावी आचार संहित लगी होने से इस तरह के सम्मेलनों में जनप्रतिनिधि शिरकत कर सकते हैं या नहीं यह तो अधिकारी ही बता सकते हंै, लेकिन कोरोना गाइड लाइन के तहत इस तरह के बड़े समारोह का आयोजन और वही भी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होना चिंताजनक ही है।

अब केवल एक ही दिन जमा होंगे नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर शनिवार को कुल 260 अभ्यर्थियों ने 270 नामांकन जमा करवाए। प्रक्रिया के तहत जिला परिषद सदस्यों के लिए 57 अभ्यर्थियों ने 61 नामांकन पत्र दर्ज कराए। वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के लिए रेवदर में 42 अभ्यर्थियों ने 42, आबूरोड में 46 अभ्यर्थियों ने 46, सिरोही में 32 अभ्यर्थियों ने 35, शिवगंज में 20 अभ्यर्थियों ने 20 व पिंडवाड़ा में 63 अभ्यर्थियों ने 66 नामांकन जमा करवाए। अब नाम निर्देशन पत्र केवल एक ही दिन 16 अगस्त को 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 अगस्त को अवकाश रहने से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुुत नहीं किए जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button