
- जीएसटी बचत उत्सव के संबंध में व्यापारियों से किया संवाद
सिरोही. जिला परिषद सभागार में जीएचटी बचत उत्सव को लेकर जिला प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई के सान्निध्य में उद्यमियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कई आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी (GST) की दरों में कटौती कर जनता को महंगाई से राहत दी है। 99 प्रतिशत वस्तु 5 प्रतिशत जीएसटी कर दर के दायरे में लाई गई है, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। बचत उत्सव केवल कर प्रणाली का उत्सव नहीं बल्कि पारदर्शिता, सहयोग और प्रगति का प्रतीक है। जीएसटी कर दरों की कमी से जनता को सस्ते दामों में सामान मिलेगा, जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बचत उत्सव के लाभ बताए तथा स्वदेशी अपनाने की अपील की। इस दौरान जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. राजेश गोयल, सीईओ प्रकाशचंद अग्रवाल, गणपतसिंह राठौड़, वाणिज्यिक कर विभाग के उपायुक्त महिपालसिंह आदि उपस्थित रहे।



