- दिल्ली व एमपी में मिले इनपुट के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की दबिश
- नशे की बड़ी खेप जब्त, दुकानें व गोदाम सीज, कुल चार जने गिरफ्तार
जालोर/बाड़मेर. जालोर जिले के सांचौर व बाड़मेर से नशे की खेप अन्य राज्यों तक जा रही है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics) ने इनपुट के आधार पर सांचौर व बाड़मेर में दबिश देकर नशीली दवाइयों की बड़ी खेप जब्त की है। वहीं, कुल चार जनों को गिरफ्तार भी किया है। नशे की दवाइयां बेचने के लिए आरोपी दुकानें व गोदाम संचालित कर रहे थे। इन सभी को सीज कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली (DELHI) में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को इस तरह का इनपुट मिला था। इस आधार पर बाड़मेर व सांचौर में सप्ताहभर से नशीली दवाइयों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। चार अलग-अलग टीमों ने बाड़मेर व सांचौर के गोदामों एवं दुकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में नशीली दवाइयों जब्त की है। नारकोटिक्स ब्यूरो की दिल्ली व नीमच (मध्यप्रदेश) से आई टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।#Central Narcotics Bureau seized huge consignment of medicine drugs by raiding Sanchore and Barmer
दो सगे भाई चला रहे थे कारोबार
अधिकारी बताते हैं कि सांचौर में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई। सांचौर में मेडिकल की दो दुकानों व दो गोदामों से भारी मात्रा में खेप जब्त की गई है। टीम ने सांचौर शहर निवासी दो सगे भाई जयेश व प्रकाश माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इन लोगों की दुकानें चौधरी धर्मशाला व बाइपास रोड पर स्थित है। गोदाम भी इनके ही थे।
सांचौर से बड़े शहरों तक जा रही नशीली दवाइयां
अधिकारी बताते हैं कि पिछले दिनों दिल्ली, गाजियाबाद व नीमच में कार्रवाई के दौरान नशीली दवाइयां मिली थी। पूछताछ में सामने आया कि यह आपूर्ति सांचौर से हो रही थी। इस आधार पर टीम ने सांचौर व बाड़मेर में दबिश दी। बताया गया कि सांचौर में मेडिकल स्टोर्स से यह कारोबार लम्बे समय से चलाया जा रहा था। आसपास के गांवों समेत कई बड़े शहरों में भी नशीली दवाइयों की आपूर्ति की जा रही थी।
बाड़मेर में वाहन भी जब्त किए
इसी तरह टीम ने बाड़मेर शहर में उतरलाई रोड बलदेवनगर स्थित एक मकान में दबिश दी। यहां तलाशी के दौरान अलग-अलग ब्रांड की नशीली दवाइयां मिली। टीम ने दवाइयां बेच रहे गंगाराम व कांतिलाल को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपियों से एक बाइक, एक स्कूटी व एक कार भी जब्त की है। टीम ने बाड़मेर शहर गोदाम से 40 कर्टन व सांचौर में गोदाम व मेडिकल दुकानों से 11 कर्टन नशीली दवाइयां जब्त की है।
https://rajasthandeep.com/?p=4591 … संवेदनशून्य सिस्टम: मासूम की मौत का मामला दबाने का प्रयास- कोरे कागज पर साइन लेकर गुपचुप करवा दिया अंतिम संस्कार … जानिए विस्तृत समाचार…