- वायरल करने वाले ने युवती के साथ नाच रहे युवक को बताया सांसद
- सोशल मीडिया पर पोस्ट में बोला ये हमारे सांसद है, जो नाच रहे हैं
जालोर. सांसद देवजी पटेल (MP_DEVJI_PATEL) के नाम पर एक झूठा अश्लील वीडियो वायरल किया गया है। सोशल मीडिया पर दो दिनों से घूम रहे इस वीडियो में एक युवक व युवती डांस कर रहे हैं। इस अश्लील वीडियो को शेयर करने वाले युवक ने इस सांसद से जोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि वीडियो के साथ युवक ने अपना ऑडियो मैसेज भी शेयर किया है, जिसमें बोला है कि यह हमारे सांसद है, जो नाच रहे हैं। वीडियो में जो युवक नाच रहा है उसे सांसद बताया गया है। पड़ताल में यह पूरा मामला झूठा निकला है। इस सम्बंध में सांसद देवजी पटेल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, सांसद के निजी सचिव ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।#jalore/sirohi. False porn video viral in the name of MP, case registered
मामला दर्ज होने पर आरोपी गिरफ्तार
मामला सामने आने के बाद सांसद के निजी सचिव ने जालोर के चितलवाना थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने खिलेरियो की ढाणी (चितलवाना) निवासी आरोपी भीखाराम पुत्र आसूराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
सांसद ने एसपी को भेजा पत्र
उधर, सांसद देवजी पटेल ने भी इस सम्बंध में जालेर पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने के लिए एक आपत्तिजनक वीडियो क्लीप (जिसमें मेरा नाम जोड़कर) सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। अत: इस सम्बंध में शीघ्र जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएं।
इस तरह से है वीडियो
पिछले दो दिनों से यह वीडियो शेयर हो रहा है। जालोर-सिरोही जिलों में सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप्स में इसे वायरल किया जा रहा है। इसमें कम कपड़ों में एक व्यक्ति एक युवती के साथ डांस कर रहा है। इस वीडियो में जो व्यक्ति है उसे सांसद बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि पड़ताल में यह सामने आया है कि यह झूठा वीडियो है।