
- नए सत्र से प्राथमिक स्तरीय विद्यालय शुरू होने की उम्मीद
सिरोही. सांसद के प्रयासों से जल्द ही सिरोही को केंद्रीय विद्यालय (केवी) की सौगात मिलने वाली है। नए सत्र से प्राथमिक स्तरीय विद्यालय शुरू होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। सिरोही में सालों से केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग चल रही थी, लेकिन इस दिशा में ठोस प्रयास नहीं हो रहे थे। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने अपनी जीत के बाद से ही इस सम्बंध में प्रयास शुरू कर दिए थे। लिहाजा जल्द ही केंद्रीय विद्यालय शुरू होने के आसार है। विद्यालय शुरू करने की प्रक्रिया के तहत प्रशासनिक टीम ने जायजा लिया तथा रिपोर्ट तैयार कर ली है।
शुरू होंगी केवी की कक्षाएं
बताया जा रहा है कि नए शैक्षिक सत्र से सिरोही में पहली से पांचवीं तक प्राथमिक स्तरीय कक्षाएं शुरू करने का प्रयास चल रहा है। इस सम्बंध में प्रक्रिया की जा रही है। गत दिनों दिशा कमेटी की बैठक में भी सांसद ने अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देशित किया था। इसके तहत शहर के किसी स्कूल भवन में ही प्रारंभिक स्तर पर केवी की कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी।
प्रस्तावित भूमि का अवलोकन किया
शहर में केंद्रीय विद्यालय का भवन निर्माण करने को लेकर भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए केंद्रीय टीम ने सिरोही में नवीन भवन, आवास, खेल मैदान आदि के लिए प्रस्तावित भूमि का अवलोकन किया। साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर जांच रिपोंर्ट तैयार की। इस दौरान सांसद समेत स्थानीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
केवी के लिए लगातार प्रयासरत हैं सांसद
उल्लेखनीय है कि सांसद लुम्बाराम चौधरी के अथक प्रयासों से सिरोही में अब केंद्रीय विद्यालय खुलने की राह आसान हो गई है। सिरोही में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए केंद्र सरकार की एक टीम सिरोही पहुंची तथा स्कूल भवन एवं भूमि का मौका मुआयना किया। सांसद पिछले छह महीनों से सिरोही मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए प्रयासरत हंै। उन्होंने बताया कि इससे सिरोही के बालक-बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के अवसर पैदा होंगे।

सांसद ने बैठक में दिए दिशा-निर्देश
अवलोकन के बाद सांसद ने केंद्रीय टीम व स्थानीय अधिकारियों की बैठक भी ली। इसमें विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई। इस दौरान एडीएम दिनेशसहाय सापेला, एसडीएम हरिसिंह देवल, तहसीलदार जगदीशकुमार, केंद्रीय विद्यालय संगठन के डिप्टी कमिश्नर डॉ.अनुराग यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, नगर मंत्री राजेंद्रसिंह चौहान, गोपाल मीणा, बाबूलाल मीणा, खुशवीरसिंह, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग दिलीप कोरी, जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।