
- वापस करवाएंगे जांच पर इस बार कमेटी गठित करने के निर्देश
- बनास स्थित सीमेंट इकाई पर लीज से बाहर खनन का आरोप
सिरोही . बनास के समीप जेके लक्ष्मी सीमेंट इकाई पर लीज से बाहर खनन किए जाने का आरोप लगाया गया है। आवंटित जगह से बाहर खनन का मामला प्रकाश में आने के बाद खनिज विभाग ने जांच करवाई, लेकिन जांच रिपोर्ट ही संदेह के दायरे में आ गई। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने ही कुछ माह पहले जिलास्तरीय अधिकारियों की एक बैठक में यह मामला उठाते हुए सीमेंट इकाई पर लीज क्षेत्र से बाहर खनन का आरोप लगाया था। इस सम्बंध में खनिज विभाग अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए। जांच के बाद आई विभागीय रिपोर्ट में बताया गया कि इकाई अपने निर्धारित खसरों में ही खनन करवा रही है। उधर, सांसद ने इस रिपोर्ट को संदेहास्पद बताते हुए वापस जांच के निर्देश दिए है। इस बार जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।
विभाग ने जांच में दे दी क्लीनचिट
सांसद ने अपनी ओर से कुछ ऐसे प्वाइंट्स बताए थे, जिनमें अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। यह भूमि लीज क्षेत्र से बाहर की बताई गई थी। खनिज विभाग ने इसमें जांच शुरू की तथा रिपोर्ट तैयार कर भेज दी। इसमें बताया कि सीमेंट प्लांट इकाई अपने निर्धारित लीज क्षेत्र में ही खनन कर रही है। अवैध खनन का मामला नहीं है।
इसलिए कहीं न कहीं झोल जरूर है
सांसद की ओर से बताए गए प्वाइंट्स व जांच के दौरान खनिज विभाग के सामने आए प्वाइंट्स में विरोधाभास हो रहा है। ऐसे में तय है कि आरोप हो या जांच, मामले में कहीं न कहीं झोल जरूर है। चाहे जो हो, लेकिन दोनों ही पक्ष अपने-अपने मुद्दे पर कायम है। सांसद जहां लीज से बाहर खनन करना बता रहे हैं वहीं, खनिज विभाग अधिकारी यही कह रहे हैं कि निर्धारित क्षेत्र में ही खनन हो रहा है।
सिरे से नकार दिए सांसद के प्वाइंट्स
सांसद ने कुछ माह पहले एक बैठक में यह मामला उठाते हुए खनिज विभाग को जांच के निर्देश दिए थे। विभाग ने उनके बताए गए प्वाइंट्स को एक तरह से नकार ही दिया। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि इकाई निर्धारित क्षेत्र में ही खनन कर रही है। ऐसे में सांसद की ओर से बताए गए प्वाइंट्स खारिज हो गए। अब सांसद ने इस रिपोर्ट को ही गलत माना है तथा कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।
कमेटी गठित की है…
सांसद के निर्देश पर लीज क्षेत्र से बाहर खनन मामले की जांच की गई थी, उसमें अवैध खनन की बात सामने नहीं आई थी। दोबारा जांच की जाएगी, जिसके लिए कमेटी गठित की गई है।
- चंदनकुमार, खनिज अभियंता, सिरोही



