सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

सांसद ने कहा अभी तक लाभ से वंचित रहे लोग अब कर सकेंगे आवेदन

  • सिरोही में तीन दिवसीय विजन राजस्थान-2022 प्रदर्शनी का समापन

सिरोही. शहर में चल रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी विजन राजस्थान-2022 का समारोह के साथ समापन किया गया। मुख्य आतिथ्य सांसद देवजी पटेल का रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=4103 … कई घंटों का नाच-गान और दो मिनट का शोक- नृत्य और श्रद्धांजलि जैसे विपरित विषयों को एक साथ रखने का एजेंडा समझ से परे, भाजपा में मोदी के बूते सिरोही जीतने की ललक… जानिए विस्तृत समाचार… 

उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि 45 करोड़ जनधन खाते, 9 करोड़ घरों में बिजली, दो करोड़ 39 लाख लोगों को आवास, 16 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ, 606 मेडिकल कॉलेज और 22 एम्स खोलने के काम किए हैं। केंद्र सरकार के आठ साल में किए इन कामों को हमेशा याद रखा जाएगा। कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई है। योजनाओं का प्रचार-प्रसार होने से अभी तक लाभ से वंचित पात्रों को योजनाओं की पूरी जानकारी मिली है। वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान जिला परिषद सीईओ टी. शुभमंगला, जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=4093m … राजस्थान के विजन में इसरो के रॉकेट और उपग्रह- स्कूली बच्चों ने विज्ञान आधारित मॉडल्स को नजदीक से निहारा… जानिए विस्तृत समाचार… 

प्रदर्शनी आयोजन महत्वपूर्ण पहल है
उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों के अनुरूप जैव प्रौद्योगिकी के विकास और क्रिया कलाप को लोगों तक पहुंचाने के लिए आयोजित प्रदर्शनी को एक महत्वपूर्ण पहल बताया। योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी किसानों, छात्रों और युवाओं के साथ साझा की गई। विद्यार्थियों को जैव प्रौद्योगिकी की शिक्षा, उद्देश्य, अनुसंधान और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4076m … नहीं मिटी बदहाली, धूल के गुबारों में बीत गई दिवाली- हादसों में जद में रहे और त्योहारी सीजन में समस्या तक झेली- मॉनिटरिंग में विभागीय ढिलाई से ठेकेदार की बेपरवाही… जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही ने देखा विजन, जालोर देखेगा अगले साल
सांसद ने कहा कि सिरोही जिले में तीन दिवसीय प्रदर्शनी सफल रही है। लोग केन्द्र सरकार की योजनाओं से रूबरू हुए तथा महत्वपूर्ण जानकारी ली। कहा कि इसी तरह से अगले वर्ष जालोर शहर में भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी आयोजक संस्थान के निदेशक एमएम भास्कर को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रदर्शनी में बेस्ट रहने वाली स्टॉल्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4026m … खरी-खरी: क्या मान ले कि मुद्दे यूं ही उठते रहेंगे और जिम्मेदारों की शह पर ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे- अब जिले की सबसे बड़ी पंचायत में उठी आबकारी पर अंगुली- एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार कह चुके कायदे टूट रहे- जब कार्यशैली ही कठघरे में तो जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button