राजनीतिpoliticsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

सांसद ने बनाई चाय, सेवादारों के साथ बैठकर ली चुस्की

  • ठेठ देहाती अंदाज में दिखे सांसद ने झाडू से सडक़ बुहारी

सिरोही. सांसद लुम्बाराम चौधरी रविवार को ठेठ देहाती अंदाज में नजर आए। उन्होंने न केवल थड़ी पर चाय बनाई वरन् सेवादारों को परोसी भी और उनके साथ बैठकर चुस्की भी ली। मौका था भाजपा की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत संचालित विशेष स्वच्छता अभियान का। नगर मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सांसद ने झाडू लगाते हुए कचरा साफ किया।

प्रतिमा की धुलाई कर नमन किया
उन्होंने अम्बेडक़र सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर साफ-सफाई की। प्रतिमा पर लगी धूल-मिट्टी साफ कर पानी से धुलाई की। इसके बाद माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन किया गया। उन्होंने महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।

सांसद को देख प्रेरित हुए लोग
शहर में अम्बेडकर सर्किल से राजमाता मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने भी झाडू पकड़ा तथा सडक़ किनारे काफी देर तक कचरा साफ किया। सडक़ बुहारते सांसद को देखकर कई अन्य लोग भी प्रेरित हुए तथा सफाई में योगदान दिया।

जन-जन तक पहुंचाना है सेवा का संदेश
इस दौरान सांसद ने समाज सेवा को सर्वोपरि बताया। कहा कि सेवा के जरिए लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के सेवा और सुशासन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सफाईकर्मियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणपतसिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, ताराराम माली, बाबूलाल सगरवंशी, नगर अध्यक्ष चिराग रावल, महिपाल चारण, जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री, प्रवक्ता गोपाल माली, जिला कार्यालय मंत्री बाबूसिंह माकरोड़ा, उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह चौहान, नगर महामंत्री प्रकाश पटेल, कैलाश मेघवाल, मानकचंद सोनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button