टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी, फिर हादसा

- पशुओं का आवागमन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है कंपनी
- आए दिन हो रहे हादसों में जान गंवा रहे लोग, कंपनी बेपरवाह
सिरोही. टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी मिटने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। गुरुवार शाम को भी ऐसा ही एक हादसा हुआ। गनीमत रही कि कार सवार दो जनों की जान बच गई, लेकिन फोरलेन कंपनी के प्रबंधों की पोल खुल गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को यह हादसा आम्बेश्वरधाम के समीप हुआ। कार सवार लोग कहीं जा रहे थे। इस दौरान अचानक ही एक पशु हाईवे पर आ गया। इसे बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर गड्ढे में उतर कर पलट गई।#sirohi-Despite toll collection, mismanagement on the fourlane – again accident-people are losing their lives
आगे चल रही कार से टकरा कर पलटी
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आम्बेश्वरधाम के समीप एक कार जा रही थी। इस दौरान फोरलेन पर आई गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाए। इसी कार के पीछे एक अन्य कार भी चल रही थी, जो अचानक ही आगे चल रही कार से टकरा गई तथा गड्ढे में उतरते हुए पलट गई। इस कार में दो जने सवार थे, जिनको तत्काल ही सिरोही जिला अस्पताल ले जाया गया।
कार सवारों को आई गंभीर चोटें
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद निवासी नरेशकुमार व देवीबेन कार में कहीं जा रहे थे। इस दौरान आम्बेश्वरधाम के समीप यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।
कई लोग जान गंवा चुके पर नींद नहीं उड़ रही
उल्लेखनीय है कि फोरलेन पर हादसों की रोकथाम को लेकर समुचित उपाय नहीं किए जा रहे हैं। पशुओं के आवागमन को रोकने की दिशा में भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले कुछ समय में ही फोरलेन पर आए पशुओं को बचाने के चक्कर में तीन-चार हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद न तो विभाग की नींद उड़ रही है और न फोरलेन कंपनी कार्रवाई कर रही है।