सिरोहीcrime newsPWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थान

टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी, फिर हादसा

  • पशुओं का आवागमन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है कंपनी
  • आए दिन हो रहे हादसों में जान गंवा रहे लोग, कंपनी बेपरवाह

सिरोही. टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी मिटने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। गुरुवार शाम को भी ऐसा ही एक हादसा हुआ। गनीमत रही कि कार सवार दो जनों की जान बच गई, लेकिन फोरलेन कंपनी के प्रबंधों की पोल खुल गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4130  फोरलेन पर हादसे में एयरफोर्स अधिकारी समेत चार की मौत- लगातार हादसों के बावजूद न तो किसी की जिम्मेदारी तय होती है और न हादसों पर लगाम लग रही, यह टोल कंपनी की बेपरवाही नहीं तो क्या है… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को यह हादसा आम्बेश्वरधाम के समीप हुआ। कार सवार लोग कहीं जा रहे थे। इस दौरान अचानक ही एक पशु हाईवे पर आ गया। इसे बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर गड्ढे में उतर कर पलट गई।#sirohi-Despite toll collection, mismanagement on the fourlane – again accident-people are losing their lives

https://rajasthandeep.com/?p=3246… रांग साइड आकर ट्रक से टकराया ट्रोलर, पीछे घुसी दो कारें, 6 की मौत- कार में लिफ्ट लेकर जा रहे थे, काल का ग्रास बन गए, फोरलेन पर टोल प्लाजा के समीप हादसा … जानिए विस्तृत समाचार…

आगे चल रही कार से टकरा कर पलटी
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आम्बेश्वरधाम के समीप एक कार जा रही थी। इस दौरान फोरलेन पर आई गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाए। इसी कार के पीछे एक अन्य कार भी चल रही थी, जो अचानक ही आगे चल रही कार से टकरा गई तथा गड्ढे में उतरते हुए पलट गई। इस कार में दो जने सवार थे, जिनको तत्काल ही सिरोही जिला अस्पताल ले जाया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3450 … अंदर फंसे रहे या डामर में पुते बाहर निकले, मौत तय है- जानलेवा बेपरवाही का अंजाम: गड्ढों में दम तोड़ रहा गोवंश- फोरलेन की मरम्मत के बाद खुले गड्ढों में डाल गए डामर-आखिर पशु क्रूरता का जवाबदेह कौन… जानिए विस्तृत समाचार… 

कार सवारों को आई गंभीर चोटें
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद निवासी नरेशकुमार व देवीबेन कार में कहीं जा रहे थे। इस दौरान आम्बेश्वरधाम के समीप यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4196 … बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों हुआ था इस सड़क का लोकार्पण- अब बिछ रही पैबंद की परत… जानिए विस्तृत समाचार… 

कई लोग जान गंवा चुके पर नींद नहीं उड़ रही
उल्लेखनीय है कि फोरलेन पर हादसों की रोकथाम को लेकर समुचित उपाय नहीं किए जा रहे हैं। पशुओं के आवागमन को रोकने की दिशा में भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले कुछ समय में ही फोरलेन पर आए पशुओं को बचाने के चक्कर में तीन-चार हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद न तो विभाग की नींद उड़ रही है और न फोरलेन कंपनी कार्रवाई कर रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=4190 … सार्वजनिक समारोह में सामने आई संयम की बातें: डेढ़ माह में दो वक्तव्य, सूबे की सियासत में  बदले सुर … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button