PWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

सांसों पर भारी पड़ रही सड़क पर पड़ी मुरड

  • वाहनों से उड़ती धूल के कारण खराब हो रहा लोगों का स्वास्थ्य, ज्यादा बीमार हो रहे दमा के मरीज
  • जालोर मुख्य मार्ग पर गड्ढों को डामर से पाटने के बजाय बिछा दी पत्थरों वाली सूखी मुरड

सिरोही. सिरोही-जालोर मुख्य मार्ग पर मरम्मत के नाम पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मुरड डलवाई है। गड्ढे पाटने के लिए डाली मुरड ने राहत तो नहीं दी, लेकिन जान का जोखिम जरूर बढ़ा दिया। सड़क के बीचोंबीच पड़ी मुरड व पत्थरों के टुकड़े सड़क हादसों में इजाफा कर रहे हैं। वहीं, सांस की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए इस मार्ग से गुजरना भी भारी हो गया है। वाहनों से उड़ती धूल के कारण न केवल मरीज समस्या झेल रहे हैं, वरन् स्वस्थ लोग भी इस मार्ग से गुजरते हुए दमा का शिकार हो रहे हैं। उड़ती धूल व गड्ढों के कारण महज कुछ किमी का सफर तय करने वाले वाहन चालक भी पस्त हो जाते हैं। मुरड डालने के बाद इस मार्ग को शायद मरम्मतशुदा मान लिया गया है। यही कारण है कि निर्माण विभाग ने भी सूखी मुरड डालने के कई दिनों बाद भी इस मार्ग की वापस सुध नहीं ली। वैसे मरम्मत में डामर डालने के बजाय मुरड क्यों डाली गई यह भी समझ से परे है।

https://rajasthandeep.com/?p=1518 सिरोही-जालोर मुख्य मार्ग पर पैबंद भी बिखरे, गड्ढों में गिरे बगैर गुजरना मुश्किल- निर्माण में बेपरवाही और मरम्मत में लीपापोती, इनके मौन से फायदा उठा रहे ठेकेदार, एक ही लोकसभा क्षेत्र व एक ही प्रभारी मंत्री भी, लेकिन ग्रामीण सड़क से ज्यादा बदतर हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

मरम्मत का समय आया तो मुरड बिछाई
सिरोही से जालोर जिला सीमा तक कई जगह बड़े गड्ढे हैं। इनकी मरम्मत का समय आया तो निर्माण विभाग ने मुरड डाल दी। कई बड़े गड्ढे मुरड से भरे हुए हैं। साथ ही पत्थरों के टुकड़े भी हैं, जो वाहनों का मैंटेनेंस व हादसे बढ़ा रहे हैं। वैसे कई जगहों पर गड्ढे यूं ही छोड़े गए है। ऐसे में मुख्य मार्ग होने पर भी यह पूरी तरह बिखरा पड़ा है।

https://rajasthandeep.com/?p=835 अढ़ाई दिन का झोपड़ा देखा है तो ढाई दिन की डामर सड़क भी देख लीजिए – चार किमी सड़क पर महज ढाई दिन में बिछा दिया डामर, ग्रामीणों ने लगाया गुणवत्ता में कमी का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

दुपहिया वाहन चालक ज्यादा परेशान
इस मार्ग पर दुपहिया वाहन चालकों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो रही है। बरलूट में तो बस स्टैंड व कालन्द्री तिराहे पर ही मुरड व पत्थर बिछा रखे हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो रहा है। गोयली में भी यही स्थिति है। यहां बस स्टैंड से लेकर नागणेचीमाता मंदिर तक का पूरी सड़क खस्ताहाल है। पीपलकी मार्ग तिराहे पर बड़ा व चौड़ा गड्ढा है, जिसमें मुरड डाल रखी है। ऐसे में आगे चल रहे वाहनों से उड़ती धूल दुपहिया वाहन चालकों के लिए दुखदायी साबित होती है।

https://rajasthandeep.com/?p=1232 निर्माण विभाग की मनमर्जी: अनदेखी का कहर झेल रहे आदिवासी रास्ते- बरसाती नाले पर निर्बाध आवागमन के लिए बनाई रपट बन गई तालाब, चोटिल हो रहे वाहन चालक… जानिए विस्तृत समाचार…

इतनी धूल कि दिखना बंद हो जाता है
मुरड के कारण इस मार्ग पर अक्सर इतनी धूल उड़ती है कि आगे दिखना तक बंद हो जाता है। इन जगहों पर अलसुबह व शाम के समय कई बार ऐसी स्थिति बनती है। अंदेशा है कि इससे कभी बड़े हादसे भी हो सकते हैं। बस, ट्रक व भारी वाहन चलते समय स्थिति गंभीर हो जाती है। मुख्य मार्ग होने से हर समय वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन उड़ती धूल समस्या बढ़ा रही है।#People’s health getting deteriorating due to dust blowing from vehicles on Sirohi-Jalore main road

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button