सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

आखिर गोवंश की मौत का जिम्मेदार कौन?

  • डामर भरे गड्ढे पाट दिए पर जिम्मेदारी तय नहीं हुई
  • शायद इसलिए कि इस गोवंश का कोई धणी-धोरी नहीं था

सिरोही. फोरलेन किनारे गड्ढों में भरा डामर आखिर मिट्टी से पाट दिया गया। समाचार प्रसारित होने के बाद समाधान तो खोज लिया गया, लेकिन गोवंश की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई कौन करेगा यह सवाल अब भी अनुत्तरित ही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3450 … अंदर फंसे रहे या डामर में पुते बाहर निकले, मौत तय है- जानलेवा बेपरवाही का अंजाम: गड्ढों में दम तोड़ रहा गोवंश- फोरलेन की मरम्मत के बाद खुले गड्ढों में डाल गए डामर-आखिर पशु क्रूरता का जवाबदेह कौन… जानिए विस्तृत समाचार…

डामर में फंस कर काल-कवलित हुए गोवंश की मौत का कारण आखिर किसे माना जाए यह सवाल भी मुंह बाय बना हुआ है। सड़क किनारे गड्ढों में डामर डाल गए वाहन चालक को माना जाए या फोरलेन की देखभाल करने वाली कंपनी को, या फिर पशुओं के संरक्षण की दिशा में काम करने वाले पदाधिकारियों को। वैसे ये पदाधिकारी बताते हैं कि डामर में गोवंश फंसने की घटना को लेकर वे प्रशासन को भी बता चुके थे। इसके बावजूद फोरलेन की मॉनिटरिंग करने वाली कंपनी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। तो क्या यह मान सकते है कि यह बेपरवाही प्रशासनिक स्तर पर भी हुई।

sirohi.After all, who is responsible for the death of the cow? - The asphalt filled pits were filled but the responsibility was not fixed
डामर भरे गड्ढे में गिरने के बाद लोगों ने बाहर तो निकाला, लेकिन इस तरह की स्थिति में गायें जीवन की बाजी हार गईं। फाइल फोटो:राजदीप

https://rajasthandeep.com/?p=3466 … संत शक्ति और समाज शक्ति के बूते सशक्त बनेगा राष्ट्र- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने टटोला जनता का मन, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने लगाया किसानों का कबाड़ा करने का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार… 

चाहे जो हो, लेकिन फोरलेन किनारे गड्ढों में भरे डामर में फंसकर गोवंश की मौत हुई यह जगजाहिर है। लब्बोलुआब यही है कि डामर की चपेट में आने से जिन गोवंश की मौत हुई है वे घुमंतू थीं और जब मालिक ही नहीं था तो उनकी मौत के बाद न तो कोई धणी आगे आया और न किसी ने जिम्मेदारी तय की। वे घुमंतू ही जीवनयापन कर रही थीं और यूं ही काल-कवलित हो गईं।

https://rajasthandeep.com/?p=3437 … कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया प्रतिशोध का आरोप, किया प्रदर्शन- कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर विरोध जताया- पाली में दी गिरफ्तारी, सिरोही-जालोर में नारेबाजी… जानिए विस्तृत समाचार… 

डामर भरे गड्ढे में गिरने के बाद लोगों ने बाहर तो निकाला, लेकिन इस तरह की स्थिति में गायें जीवन की बाजी हार गईं। फाइल फोटो:राजदीप

प्रशासन को अवगत कराया था
उधर, पीएफए सचिव अमित देवल बताते हैं कि फोरलेन किनारे गड्ढों में डामर भरा होने से चार-पांच गोवंश की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद प्रशासन को अवगत कराया था। अब इस गड्ढे को मिट्टी से पाट दिया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3425 … कृषि कुएं पर जुआघर, रेड पड़ी तो मिले 11 जुआरी, कई फरार- शहर समेत आसपास के गांवों के शौकीनों ने बनाया अड्डा… जानिए विस्तृत समाचार…

एक-दूसरे पर उड़ेल रहे जिम्मेदारी
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर फोरलेन की देखभाल करने वाली एजेंसी से भी बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी उड़ेलते रहे। उथमण टोल प्लाजा के कार्मिकों ने बताया कि मैनेजर का कार्य केवल टोल प्रबंधन करना ही है। नियंत्रण कक्ष से बताया गया कि यह सारा कार्य कंपनी की ओर से सिरोही जिले में कार्यरत अधिकारियों का है।#sirohi.After all, who is responsible for the death of the cow? – The asphalt filled pits were filled but the responsibility was not fixed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button