सारणेश्वर महादेव मंदिर का मेला स्थगित, दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा मंदिर
देवझूलनी एकादशी पर भरता है दो दिवसीय मेला, पांच दिन सिर्फ दैनिक पूजा-पाठ ही होगी
सिरोही. देवझूलनी एकादशी पर सारणेश्वर महादेव मंदिर में भरा जाने वाला दो दिवसीय मेला इस बार स्थगित कर दिया गया है। साथ ही पांच दिन तक मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान केवल पुजारी ही दैनिक पूजा-पाठ के कार्य कर सकेंगे। एसडीएम ने इस सम्बंध में आदेश भी जारी किए हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=595 video:सारणेश्वर महादेव की प्रभात आरती में उमड़ रहे श्रद्धालु
आदेश जारी करते हुए एसडीएम ने बताया कि विभिन्न राज्यों में दैनिक कोविड पॉजिटिव मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मददेनजर राज्य सरकार ने सात सितम्बर से प्रदेश में किसी भी प्रकार के भीड़भाड़ संबंधित आयोजन प्रतिबंधित किेए हैं। इसमें सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक तथा धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहार आदि का आयोजन एवं मेला, हाट-बाजार आगामी आदेश तक प्रतिबंधित है। इस वर्ष 17 से 18 सितम्बर को होने वाले सारणेश्वर महादेव मंदिर के मेले को प्रशासनिक स्तर पर स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही 15 से 20 सितम्बर तक मंदिर लोगों के दर्शनार्थ बंद रहेगा। इस दौरान पुजारियों की ओर से दैनिक पूजा-अर्चना एवं अन्य दैनिक धार्मिक कार्य यथावत रहेंगे।#Saraneshwar Mahadev temple fair postponed, temple will remain closed for visitors