politicspanchayatraj chunavrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

सार्वजनिक अवकाश के बीच करीब एक लाख मतदाता एक को करेंगे मतदान

  • शिवगंज में 126 केंद्रों पर होगा मतदान, तृतीय चरण का मतदान एक सितम्बर को

सिरोही. पंचायतराज संस्थाओं में तृतीय चरण का मतदान एक सितम्बर को होगा। इस दौरान पंचायत समिति शिवगंज में मतदान किया जाएगा। अब तक दो चरणों में चार पंचायत समितियों के चुनाव हो चुके हैं। यह तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान है।
शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र में एक सितंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 126 मतदान केन्द्रों पर मतदान किया जाएगा। जिला परिषद सदस्यों के कुल तीन वार्ड तथा पंचायत समिति के कुल 15 वार्ड है। पंचायत समिति शिवगंज में कुल 97122 मतदाता है, जिनमें 50874 पुरुष, 46245 महिलाएं व 03 अन्य सम्मिलित है। मतदान को लेकर बुधवार को शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=942 शराब की दुकानों के आगे सील लगा कर मुगालता पाल रहा आबकारी महकमा- चुनाव के मद्देनजर घोषित है ड्राय डे, लेकिन महकमा नहीं करवा पा रहा आदेशों की पालना… जानिए विस्तृत समाचार…

लागू हो गए ड्राय डे के नियम
पंचायत समिति शिवगंज के ग्राम पंचायत क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी परिधीय क्षेत्र में सोमवार शाम 5.30 बजे से एक सितम्बर को शाम 5.30 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में पंचायत क्षेत्रों में मदिरा की बिक्री, संग्रहण तथा वितरण से संबंधित मद्य निषेध नियमों व आदेशों की सख्ती से पालना की जाएगी।

https://rajasthandeep.com/?p=962 तकनीकी अधिकारी के जिम्मे शहर और छोड़ दी तकनीकी खामियां- बगैर ठोस योजना के बनाई जा रही सड़कों में बर्बाद कर रहे बजट… जानिए विस्तृत समाचार…

मतदान दल रवानगी 31 अगस्त को
पंचायतराज आम चुनाव 2021 के तहत मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण 31 अगस्त को खंडेलवाल छात्रावास, सिरोही में प्रात: 8 बजे से अ्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के बाद समस्त अधिकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन से प्रस्थान कर सामग्री प्राप्त करेंगे तथा मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=993 बीमार के लिए एम्बुलेंस नहीं चलती, लोग कंधों पर झोली लेकर दौड़ते हैं- आदिवासी इलाकों में बेमानी साबित हो रही बड़ी-बड़ी सुविधाएं देने की बातें… देखिए VIDEO और सुनिए परेशान हाल आदिवासियों की आपसी बातचीत…

जोनल मजिस्ट्रेट्स को दिया प्रशिक्षण
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड़ की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर्स ने 15 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 12 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 03 रिजर्व है। प्रशिक्षण के बाद ये शिवगंज क्षेत्र के लिए रवाना हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश व निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने एवं आदर्श आचारण संहिता की पालना व जोनल मजिस्ट्रेट के दायित्वों से संबंधित जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button