सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

सालों से अटके रोवाड़ा घाटे का सुलटारा, निर्माण का मार्ग प्रशस्त

  • मनादर-रोवाड़ा सडक़ के लिए 25 बीघा भूमि से फोरेस्ट क्लीयरेंस
  • राज्यमंत्री के प्रयासों से कई गांवों के लिए आवागमन में रहेगी सहूलियत

सिरोही. शिवगंज तहसील के रोवाड़ा-मनादर मार्ग जल्द ही तैयार हो सकेगा। इसके लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस करवाया गया है। सडक़ निर्माण में वन भूमि का मामला आड़े आ रहा थ। इससे यह मार्ग लगभग बीस वर्षों से लटका हुआ था। स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने इस सम्बंध में प्रयास करते हुए फोरेस्ट क्लीयरेंस करवाया। इसके लिए 25 बीघा जमीन आवंटित की गई। विवाद का सुलटारा होने के बाद मार्ग निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस मार्ग के बन जाने पर आसपास के कई गांवों के लिए आगवामन सुगम भरा रहेगा। साथ ही गांवों से शहर तक की दूरी कम हो जाएगी।

https://shorturl.at/6IbQA … सरकार बदल गई अब तो कार्तिक को न्याय दीजिए-  सिरोही का बहुचर्चित कार्तिक भील हत्याकांड- सिरोही कलक्ट्री में डेढ़ साल से चल रहा धरना, अब सीएम से मिले परिजन … जानिए विस्तृत समाचार…

निर्माण में आई वन भूमि की अड़चन
जानकारी के अनुसार इस मार्ग के निर्माण में वन भूमि की अड़चन आ रही थी। ऐसे में निर्माण कार्य लटक रहा था। सालों पहले स्वीकृति मिलने के बाद भी सडक़ निर्माण नहीं हो पा रहा था। ग्रामीणों की मांग के बाद सरकारी स्तर पर प्रयास भी हुए, लेकिन इतने वर्षों तक सफलता नहीं मिल पाई।

https://shorturl.at/grDVx … रिश्वत लेते पकड़ा गया गहलोत टीम का हिस्सा रहा कांग्रेस नेता – लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत के पक्ष में वापस लिया था नामांकन, फिर प्रचार में साथ-साथ घूमा- पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच पर दुपट्टा पहनाकर किया था स्वागत … जानिए विस्तृत समाचार…

राज्यमंत्री की प्राथमिकता में रहा यह कार्य
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सरकार बनते ही इस कार्य को प्राथमिकता में रखा। मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा, राजस्व विभाग मंत्री हेमंत मीणा व वन मंत्री संजय शर्मा से मिलकर मनादर-रोवाड़ा सडक़ निर्माण में आ रही बाधा को दूर करवाने का सतत प्रयास किया। राजस्व विभाग से भूमि परिवर्तन व आवंटन के आदेश जारी करवाए।

https://shorturl.at/DATjX … नाबालिग को घर से अपहरण कर ले गए दो बदमाश, गैंगरेप के बाद फरार, पुलिस ने पांच दिन बाद दबोचा … जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह किया विवाद का सुलटारा
मनादर-रोवाड़ा सडक़ के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से उपयोग में ली जाने वाली वन विभाग की भूमि के प्रत्यावर्तन को लेकर कार्यवाही की गई है। इसके लिए मनादर की खाल खद्दर भूमि में 25 बीघा भूमि वन विभाग को आवंटित की गई है। विभागीय भूमि के विवाद का सुलटारा होने के बाद जल्द ही सडक़ निर्माण हो सकेगा। इससे आसपास के गावों को सहूलियत मिल सकेगी।

https://shorturl.at/nLtHu …  मॉनिटरिंग में कमजोरी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सडक़ें! – चलते-चलते धंस गया जीप का पहिया- मौके पर पहुंचे सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार… जानिए विस्तृत समाचार…

सुगम रहेगा कम दूरी का आवागमन
ग्रामीणों ने बताया कि मनादर से रोवाड़ा होते हुए शिवगंज जाने का सुगम रास्ता है, लेकिन घाटे में सडक़ निर्माण नहीं होने से आवागमन मुश्किल है। लिहाजा कैलाशनगर, वाण होते हुए शिवगंज के लिए आवाजाही होती है, जो लम्बा मार्ग है। मनादर-रोवाड़ा सडक़ निर्माण होने पर आसपास के कई गांवों के लोग शिवगंज-सुमेरपुर के लिए सुगम और कम दूरी का सफर तय कर सकेंगे।
https://shorturl.at/YQbQh … पूर्व विधायक संयम लोढ़ा समेत पांच पर मामला दर्ज- प्रदर्शन करते समय पुलिस से धक्का-मुक्की एवं धमकाने का आरोप- सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराएं लगाई … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़  … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button