साहब को नजर नहीं आ रही हाईवे की खुलेआम वसूली

- अवैध वसूली पर हास्यास्पद बयानी, बोले हम रेवेन्यू वसूल रहे हैं
- करोटी व मावल में प्रतिदिन लाखों रुपए अवैध वसूली में जुटे निरीक्षक
सिरोही. हाईवे पर प्रतिदिन लाखों रुपए की अवैध वसूली मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब प्रादेशिक परिवहन अधिकारी का कहना है कि अवैध वसूली नहीं हो रही है बल्कि रेवेन्यू वसूल रहे हैं। एक-एक वाहन से वसूली के वीडियो व फोटो तक मौजूद हैं और खुलेआम अवैध वसूली चल रही है, लेकिन साहब को यह नजर नहीं आ रहा। हाईवे पर अवैध वसूली मामले में आरटीओ का यह हास्यास्पद बयान समझ से परे हैं। अवैध वसूली को राजस्व वसूली बताने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं यह वे ही बता सकते हैं।
जांच व चालान के साथ अवैध वसूली जोरों पर
परिवहन विभाग के सिरोही कार्यालय के अधीन करोटी में एवं आबूरोड कार्यालय के अधीन मावल में प्रतिदिन लाखों रुपए की अवैध वसूली चल रही है। हालांकि मार्च एंडिंग की आड़ में जांच भी चल रही है, लेकिन जांच व चालान के साथ ही अवैध वसूली का कार्य भी जोरों पर है। एक-एक वाहन से तीन से पांच सौ रुपए तक झटके जा रहे हैं।
समझ सकते है क्यों नजर नहीं आती अवैध वसूली
मार्च एंडिंग में राजस्व वसूली का टारगेट रहता है इसलिए विभागीय अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते हैं, लेकिन पाली के अधीन आने वाले इन सीमावर्ती क्षेत्रों में मामला कुछ अलग ही है। यहां मॉनिटरिंग तो कर रहे हैं, लेकिन राजस्व की आड़ में वाहन चालकों से की जा रही अवैध वसूली इनको नजर नहीं आ रही। एक-एक वाहन चालक से खुलेआम झटके जा रहे रुपए इनकी नजर में क्यों नहीं आ रहे यह समझ सकते हैं।
तो हाईवे पर प्राइवेट व्यक्ति क्यों लगाए है
साहब की माने तो हाईवे पर केवल राजस्व वसूली का काम ही हो रहा है, जबकि नाके लगाकर तीन से पांच सौ रुपए तक अलग से वसूले जा रहे हैं। परिवहन निरीक्षकों ने इसके लिए निजी व्यक्तियों को भी काम पर लगा रखा है। ये सब लोग वाहन चालकों को रूकवाने से लेकर पैसे लेने और उनको फ्लाइंग वाहन तक पहुंचाने में जुटे रहते हैं। यह काम चौबीसों घंटे चल रहा है, लेकिन साहब को अवैध वसूली के बजाय केवल राजस्व वसूलना ही नजर आ रहा है।
डीटीओ से बात कीजिए…
हाईवे पर अवैध वसूली नहीं हो रही है बल्कि राजस्व वसूला जा रहा है। फिर भी कुछ बात है तो जिला परिवहन अधिकारी से बात कर सकते हैं।
- अर्जुनसिंह, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, पाली