सिंचाई उपकरणों की आड़ में शराब तस्करी, सुमेरपुर में पकड़ी हरियाणवी शराब

गुजरात जा रही थी शराब की बड़ी खेप, बाड़मेर निवासी आरोपी गिरफ्तार
सुमेरपुर (पाली). पुलिस ने हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता अर्जित की है। आरोपी सिंचाई उपकरणों की आड़ में शराब गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर खेप बरामद कर ली।
सुमेरपुर थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि सूचना के आधार पर शनिवार शाम नेतरा के समीप नाकाबंदी की गई। इस दौरान सांडेराव की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर जीजे 12 बीडब्ल्यू 0354 को रोककर चालक से ट्रक में भरे सामान के बारे में पूछताछ की। ट्रक में बूंद-बूंद सिंचाई में काम आने वाले पाइप भरे हुए थे। संदेह के आधार पर तलाशी ली तो पाइप की आड़ में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 315 कर्टन बरामद किए गए। पुलिस ने ट्रक चालक जाखड़ों की ढाणी भीमथल (धोरीमन्ना-बाड़मेर) निवासी कानाराम पुत्र भलाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।#barmer_sumerpur
तीन बार पहले भी माल देकर आया था
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ट्रक चालक पहले भी तीन बार गुजरात तक शराब की खेप देकर आ चुका है। उसे केवल एक नम्बर मिलता है, जिससे उसे गंतव्य की जानकारी मिलती है। माल किसका है और किसे देना है यह उसे पता नहीं है। पुलिस इस मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आबकारी के हाथ आखिर खाली क्यों
हरियाणा निर्मित शराब की खेप गुजरात तक पहुंच रही है, लेकिन बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही। पुलिस यदा-कदा की कार्रवाई कर अपने आंकड़ों की पूर्ति कर रही है, लेकिन आबकारी के हाथ लम्बे अर्से से खाली ही है। सिरोही जिला गुजरात बॉर्डर से सटा हुआ है, लेकिन इस तरह की कार्रवाई के मामले में आबकारी महकमा (rajexcise) पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। कुछ माह पहले उदयपुर से आई टीम भूजेला में बड़ी कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन सिरोही की स्थानीय टीम इससे भी बेखबर ही बन रही।#Liquor smuggling under the guise of irrigation equipment, liquor caught in Sumerpur